दादरी पहुंची बॉक्सर नीतू घणघस का जोरदार स्वागत

कॉमनवेल्थ और वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियन है बिटिया
अगला लक्ष्य एशियन खेलों में गोल्ड मेडल 
खेलपथ संवाद
चरखी दादरी।
कॉमनवेल्थ और वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियन बॉक्सर नीतू घणघस ने शनिवार को कहा कि खेल नीति में सुधार की आवश्यकता है। सुधार नहीं किया गया तो देश को ही मेडलों का घाटा होगा। उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री के साथ-साथ हरियाणा सरकार से खेल नीति में सुधार करने की मांग की। दरअसल कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीतू घनघस पहली बार दादरी पहुंचीं और राजेश सांगवान के निवास पर सामाजिक संगठनों ने उनको सम्मानित किया। 
बाद में गांव चरखी के संस्कारम स्कूल में नीतू घनघस के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नीतू घणघस ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य एशियन खेलों में गोल्ड मेडल जीतने के साथ-साथ ओलम्पिक में क्वालीफाई करना है। भिवानी साई से बाक्सिंग हटाने के मामले में भी उन्होंने कहा कि सरकार की साई से बाक्सिंग को खत्म करने की योजना है जो खिलाड़ियों के साथ अन्याय होगा। वहीं उन्होंने साई में बॉक्सिंग में महिला खिलाड़ियों का कोटा भी शामिल करने की आवाज उठाई। साथ ही केंद्रीय खेल मंत्री से खिलाड़ियों की सुविधाओं को खत्म करने की बजाय बढ़ाने की मांग की। इस अवसर पर राजेश ढिल्लू मास्टर, नितिन जांघू, कर्मबीर नांधा, वीरेंद्र टीनू फौगाट, महीपाल यादव, बक्शी सैनी, संदीप फौगाट, जेपी सभ्रवाल, संजय शास्त्री, पूर्व सरपंच मंदीप फौगाट, रणबीर प्रधान, कपील बंसल व जगदीश सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स