पहले दिन सोनीपत के पहलवानों की रही धूम

सीनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिपः देश को दिलाए तीन मेडल
खेलपथ संवाद
सोनीपत।
कजाकिस्तान में सीनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के पहले दिन रविवार को सोनीपत के पहलवानों ने धूम मचा दी। गांव गुहणा के पहलवान रूपिन ने सिल्वर मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया तो गांव डबरपुर के पहलवान सुनील व जुआं के पहलवान नीरज ने ब्रांज मेडल देश की झोली में डाले। विजेता पहलवानों के घरों पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
रविवार को कजाकिस्तान के अस्ताना में शुरू हुई सीनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के पहले दिन सोनीपत के गांव गुहणा के पहलवान रूपिन ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल जीता। उनकी जीत से गांव में खुशी का माहौल है। वहीं गांव डबरपुर के पहलवान सुनील ने 87 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रांज मेडल जीता। किसान परिवार से संबंध रखने वाले सुनील मलिक की मां अनीता देवी का कहना है कि उन्हें उसकी उपलब्धि पर गर्व है। 
सुनील इससे पहले भी 2018 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल, विश्व रैंकिंग सीरीज-2019 में सिल्वर व 2019 में ही सीनियर एशियाई चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीत कर देश का गौरव बढ़ा चुके हैं। सोनीपत के ही गांव जुआं के पहलवान नीरज छिक्कारा ने 63 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रांज मेडल जीतकर नाम रोशन किया। उनके पदक जीतने पर गांव जुआं में खुशी की लहर दौड़ गई। नीरज ने 2022 में भी देश को सिल्वर मेडल दिलाया था। नीरज की जीत पर उनके पिता नरेंद्र छिक्कारा, बड़े भाई प्रदीप व लीलू भी उत्साहित हैं। वहीं नीरज की जीत पर जुआं कुश्ती अकादमी के प्रशिक्षक संजीत छिक्कारा, वरिष्ठ प्रशिक्षक बलवंत सिंह छिक्कारा, डालमिया कोच ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

रिलेटेड पोस्ट्स