प्रतिभा,
होनहार गौरी और प्रिंस भाटी ने जीते गोल्ड
36वीं नेशनल सब जूनियर ताइक्वांडो चैम्पियनशिप
खेलपथ संवाद
बल्लभगढ़। सेक्टर-2 में रहने वाले गौरी भाटी व प्रिंस भाटी ने 36वीं नेशनल सब जूनियर ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। दोनों भाई-बहन हैं और अलग-अलग वेट कैटेगरी में अभ्यास करते हैं। दोनों इंटरनेशनल इवेंट के लिए भी क्वालीफाई कर चुके हैं।
यह प्रतियोगिता 28 से 31 मार्च तक राजस्थान की कोटा यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई। 14 साल की गौरी भाटी ने 41 किलोग्राम भार वर्ग व 11 साल के प्रिंस ने 27 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। पिता राजेंद्र भाटी ने बताया कि बेटी दसवीं व बेटा सातवीं कक्षा में पढ़ता है। पिता राजेंद्र भाटी के साथ कोच आनंद त्यागी ने दोनों बच्चों को जीत की बधाई दी।