गोल्डन गर्ल नीतू घणघस का भावभीना स्वागत

भिवानी के खिलाड़ियों ने दुनियाभर में चमकाया प्रदेश का नाम: धर्मबीर सिंह
खेलपथ संवाद
भिवानी।
अपने दमदार मुक्कों से देश को विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल दिलाने वाली गोल्डन गर्ल नीतू घणघस का भिवानी पहुंचने पर शानदार विजय जुलूस निकाल कर स्वागत किया गया। हर किसी ने अपनी लाड़ली को सिर आंखों पर बैठाया और जगह-जगह नीतू को नोटों की मालाओं से लाद दिया। भिवानी को बॉक्सरों की बदौलत मिनी क्यूबा कहा जाता है, अब इनमें एक नाम बॉक्सर नीतू घनघस का भी शामिल हो गया, जोकि वर्ष 2017 से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक के बाद एक गोल्ड मेडल लाकर देश का गौरव व बेटियों का मान बढ़ा रही हैं।
बीते वर्ष कॉमनवेल्थ में और अब हाल में विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भी नीतू घणघस ने अपने दमदार मुक्कों की बदौलत देश की झोली में गोल्ड मेडल डाला है। इसके उपरांत भिवानी बॉक्सिंग क्लब (बीबीसी) में पहुंचने पर नीतू घणघस को सम्मानित करने भिवानी-महेंद्रगढ़ से लोकसभा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह पहुंचे, जिन्होंने बॉक्सिंग क्लब को 11 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। इस मौके पर सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने बॉक्सिंग क्लब अध्यक्ष कमल सिंह प्रधान, नीतू के कोच द्रोणाचार्य अवॉर्डी जगदीश सिंह व परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों की बदौलत भिवानी का नाम दुनिया भर में चमका है। 
देश में हरियाणा और हरियाणा में भिवानी के खिलाड़ी बहुत आगे हैं। सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए ब्रिगेडियर सत्यव्रत श्योराण ने कहा कि खिलाड़ी किसी भी परिवार या प्रदेश का नहीं होता, खिलाड़ी राष्ट्र की धरोहर होता है। उन्होंने कहा कि खेल में कोई शॉटकर्ट नहीं होता। इस मौके पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच जगदीश एवं बॉक्सिंग क्लब अध्यक्ष कमल सिंह प्रधान ने कहा कि नीतू ने देश व बेटियों का गौरव बढ़ाया है। 
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मास्टर सतबीर रतेरा, शिव रत्न गुप्ता, नीतू के पिता जयभगवान, साक्षी के पिता मनोज, रणबीर धनाना, जगदीश सिंह एथलीट कोच, सतीश सांगवान कोच, विजेंद्र कोच, राजकुमार सांगा, जितेंद्र भोलू, दुष्यंत कलकल, अनिल शेषमा, अमित अत्री, मुकेश शर्मा ढ़ाणीमाहु, चंपा देवी, कमला देवी, बंटी पंघाल, सोनिया, सारिका गुप्ता, मास्टर सोमबीर श्योराण, रोहताश पहलवान, धर्मपाल कलिंगा, वेद धनाना, नफे धनाना, राजेश कुमार मिताथल, रोशन यादव सहित अनेक खेलप्रेमी मौजूद रहे।

 

रिलेटेड पोस्ट्स