परिणीता सोमन ने जीता सर्वश्रेष्ठ साइकिलिस्ट का खिताब
नौवीं राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकिलिंग प्रतियोगिता
खेलपथ संवाद
मोरनी। नौवीं राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकिलिंग प्रतियोगिता के तीसरे व अंतिम दिन खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ महिला साइकिलिस्ट का खिताब परिणीता सोमन महाराष्ट्र ने तीन स्वर्ण जीतकर तथा पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ साइकिलिस्ट का खिताब चरिथ गोवडा कर्नाटक ने दो स्वर्ण जीतकर हासिल किया।
प्रतियोगिता में ओवरआल ट्राफी महाराष्ट्र ने 64 अंकों के साथ हासिल की। रनरअप कर्नाटक रहा। सब जूनियर वर्ग में महाराष्ट्र विनर, लद्दाख व उत्तराखंड रनरअप रहे। विजेताओं को पदक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एशियन साइकिलिंग महासंघ के महासचिव ओंकार सिंह, भारतीय साइकिलिंग महासंघ के महासचिव मनिंद्रपाल सिंह, निदेशक वीएन सिंह, आयोजक व हरियाणा राज्य साइकिलिंग संघ के महासचिव नीरज तंवर सहित सैकड़ों खिलाड़ी व खेलप्रेमी मौजूद रहे।