इंदौर में राष्ट्रीय व्हीलचेयर टेनिस टूर्नामेंट का शानदार आगाज

स्पर्धा में पुरुष वर्ग में दो लाख पचास हजार रुपये का इनाम
महिला वर्ग में एक लाख रुपये की मिलेगी इनामी राशि
खेलपथ संवाद
इंदौर।
स्वच्छता में देश में अव्वल इंदौर अब खेलों का भी नया आयाम स्थापित कर रहा है। देश में पहली बार व्हीलचेयर खिलाड़ियों की पांच दिवसीय राष्ट्रीय स्पर्धा सोमवार से इंदौर में प्रारंभ हुई। पहले दिन वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने आसानी से मुकाबले जीते। स्पर्धा में पुरुष वर्ग में दो लाख पचास हजार रुपये तथा महिला वर्ग में एक लाख रुपये की इनामी राशि दी जाएगी।
इंदौर टेनिस क्लब में गेंद के पीछे दौड़ते खिलाड़ियों को देखना आम है, लेकिन व्हीलचेयर से टेनिस कोर्ट नापने वाले इन खिलाड़ियों के हौसले ने सभी को प्रभावित किया है। शीर्ष वरीयता प्राप्त तमिलनाडु के कार्तिक करुणाकरण, दूसरी वरीयता प्राप्त कर्नाटक के ही शेखर वीरास्वामी ने अभा टेनिस संघ के तत्वावधान में इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय व्हीलचेयर टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में जगह पक्की की। मध्य प्रदेश टेनिस संघ द्वारा इंदौर टेनिस क्लब में खेली जा रही स्पर्धा में टेनिस कोर्ट को व्हीलचेयर से नापते खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल से प्रभावित किया। पहले क्वार्टर फाइनल में कार्तिक करुणाकरण ने अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश के इंद्रजीत पांडे को 9-1 से पराजित किया। कार्तिक ने उम्दा सर्विस और कोर्ट पर व्हीलचेयर पर अपनी चपलता दिखाते हुए आसान जीत हासिल की। 
दूसरे क्वार्टर फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त शेखर वीरास्वामी ने छठी वरीयता प्राप्त तमिलनाडु के ही सुरेश कुमार एस. को 9-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। शेखर ने सटीक सर्विस और बेहतरीन प्लेसमेंट की बदौलत विपक्षी खिलाड़ी को मैच में कोई अंक नहीं बनाने दिया। तीसरे क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त बालचंद्र सुब्रमण्यम ने उलटफेर करते हुए तमिलनाडु के तीसरी वरीयता प्राप्त मरियप्पन को बेहद आसानी से 9-0 से मात दी। बालचंद्र के खेल के आगे मरियप्पन बहुत फीके लगे।
चौथे क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त तमिलनाडु के साथाशिवम कन्नूपयान ने आठवें क्रम के कर्नाटक के मधुसूदन एच. को संघर्ष के बाद 9-4 से हराया। दोनों के बीच मुकाबला रोचक रहा और हर अंक के लिए संघर्ष नजर आया। शिल्पा की दूसरी जीत : महिला एकल के राउंड राबिन मुकाबलों में प्रथम क्रम प्राप्त कर्नाटक की शिल्पा केपी ने दूसरे क्रम की प्रथिमा नारायण राव को 9-2 से हराया। शिल्पा ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की और शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं अन्य मैच में कर्नाटक की नलिना कुमारी ने तमिलनाडु की शेरिथा थामस को 9-3 से मात दी।
युगल वर्ग में रोचक मुकाबले
पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त तमिलनाडु के मरियप्पन व कार्तिक करुणकरण ने कर्नाटक के बसवराज व पांडुरंगास्वामी को 9-1 से हराया। शीर्ष जोड़ी ने बेहतरीन तालमेल दिखाया और कोर्ट पर चपलता दिखाते हुए आसान जीत हासिल की। दूसरी वरीयता प्राप्त बालचंद्र व शेखर वीरास्वामी ने तमिलनाडु के साथाशिवम व महाराष्ट्र के मितेश शाह की जोड़ी को 9-2 से, कर्नाटक के मधुसूदन एच. व उत्तर प्रदेश के इंद्रजीत पांडे की जोड़ी ने कर्नाटक के केसवन व हनुमनथप्पा की जोड़ी को एकतरफा अंदाज में 9-0 से हराया।
इसके पहले सोमवार को स्पर्धा का शुभारम्भ अनिल अग्रवाल, अमित कुमट, यश गोयल के आतिथ्य में हुआ। इस दौरान अखिल भारतीय टेनिस महासंघ के महासचिव अनिल धूपर, हेमंत पटवा, विजय वर्मा, बीएस छाबड़ा, टूर्नामेंट निदेशक अर्जुन धूपर तथा मुख्य रेफरी एंटोन डिसूजा मौजूद थे। इस दौरान अखिल भारतीय टेनिस महासंघ के महासचिव अनिल धूपर ने कहा कि खेलों में इंदौर का नाम हमेशा सम्मान से लिया जाता है। यह गौरव की बात है कि देश में पहली बार हो रही व्हीलचेयर टेनिस खिलाड़ियों की राष्ट्रीय स्पर्धा की मेजबानी इंदौर कर रहा है। दिव्यांग खिलाड़ियों को खेलते देखकर आम व्यक्ति को भी जीवन की सीख मिलती है। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स