राष्ट्रीय तरलवारबाजी में राजस्थान के करन सिंह को स्वर्ण

सेबर में महाराष्ट्र के अभय शिंदे को हराया
33वीं राष्ट्रीय तरलवारबाजी चैम्पियनशिप
खेलपथ संवाद
पुणे।
33वीं राष्ट्रीय तरलवारबाजी चैम्पियनशिप में राजस्थान के करन सिंह गुर्जर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेबर का स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। वहीं केरल ने महिला और सर्विसेज ने पुरुषों में ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। महिला वर्ग में हरियाणा दूसरे स्थान पर रहा। 
करन सिंह ने फाइनल में महाराष्ट्र के अभय शिंदे को एकतरफा मुकाबले में 15-9 से पराजित किया। इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल में सर्विसेज के गिशोनिधि को कड़े मुकाबले में 15-14 से हराया था। सर्विसेज ने सेबर के फाइनल में पंजाब को 45-29 से हराकर स्वर्ण जीता। महिलाओं के टीम ईपी फाइनल में हरियाणा की शीतल दलाल, तनु गुलिया, तनीक्षा खत्री, प्राची लोहान ने केरल को 45-31 से हराकर स्वर्ण जीता।

रिलेटेड पोस्ट्स