किसी भी परिस्थिति में हिम्मत न हारें खिलाड़ीः राजेश दंडोतिया
दर्पण हॉकी फीडर सेंटर में खिलाड़ियों को किट वितरित
खेलपथ संवाद
ग्वालियर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्वालियर के स्थानीय दर्पण हॉकी फीडर सेंटर में खिलाड़ियों को किट वितरण करते हुए मुख्य अतिथि राजेश दंडोतिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया एवं उन्हें सलाह दी कि वह दर्पण के सीनियर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों कुमारी करिश्मा यादव, इशिका चौधरी, अंकित पाल, अर्जुन शर्मा जैसे खिलाड़ियों के पदचिह्नों पर चलते हुए ग्वालियर एवं प्रदेश का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें तथा हार-जीत की चिंता न करते हुए अपने उद्देश्य पर फोकस करें और हार से सबक लेकर आगे कदम बढ़ाएं।
कार्यक्रम में हॉकी प्रशिक्षक अविनाश भटनागर ने अतिथियों को बताया की प्रदेश के खेलप्रेमी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना हॉकी फीडर सेंटर जोकि मध्य प्रदेश के 35 जिलों में संचालित है, जिसमें दर्पण हॉकी फीडर सेंटर मध्यप्रदेश का सर्वश्रेष्ठ सेंटर है। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत जोसेफ बक्सला, इमरान खान, संगीता दीक्षित, कुंअर राज, बल्ली यादव, नरेश डगरोलीया, सगीर खान आदि ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में दर्पण मिनी स्टेडियम के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अंकित पाल एवं राष्ट्रीय मेडलिस्ट अर्जुन शर्मा का सम्मान किया गया, कार्यक्रम का संचालन एनआईएस हॉकी प्रशिक्षक अविनाश भटनागर ने किया।