लक्ष्य सेन को विश्व रैंकिंग में 6 स्थान का नुकसान

ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में मिली पराजय बना कारण
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन मंगलवार को विश्व रैंकिंग में शीर्ष-20 से बाहर हो गए हैं। उत्तराखंड के लक्ष्य को विश्व रैंकिंग में छह स्थान का नुकसान हुआ और वह 25वें स्थान पर खिसक गए हैं।
हाल ही में 21 साल के लक्ष्य ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के दूसरे दौर से बाहर हो गए थे जिसका खामियाजा उन्हें रैंकिंग में उठाना पड़ा। पिछले साल नवंबर में लक्ष्य ने अपने कॅरिअर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की थी। वह छठे स्थान पर रहे थे। इसके अलावा वह मलयेशिया ओपन, भारत ओपन और जर्मन ओपन में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और वह भी जल्दी बाहर हो गए थे। पिछले साल सेन शानदार फॉर्म में रहे थे। उन्होंने इंडिया ओपन जीता था और जर्मनी व ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बनाई थी। महिलाओं में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू नौवें स्थान पर कायम हैं, जबकि साइना नेहवाल पांच स्थान के नुकसान के कारण 32वें स्थान पर आ गईं।

रिलेटेड पोस्ट्स