बजरंग और विनेश विदेश में लेंगे ट्रेनिंग
दोनों पहलवान किर्गिस्तान और पोलैंड जाएंगे
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्रालय ने टारगेट ओलम्पिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत स्टार पहलवानों बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का किर्गिस्तान और पोलैंड में प्रशिक्षण लेने का आग्रह स्वीकार कर लिया है। बजरंग किर्गिस्तान में 16 दिन और पोलैंड के स्पाला में 11 दिन ट्रेनिंग करना चाहते हैं।
टॉप्स के तहत खिलाड़ियों के हवाई यात्रा खर्च, रहने-खाने का खर्च वहन किया जाएगा। इसके अलावा विनेश की पार्टनर संगीता फोगाट, फिजियोथेरेपिस्ट अश्विनी जीवन पाटिल और बजरंग के कोच सुजीत मान का भी खर्च भी इसमें कवर होगा।
इस बीच निगरानी समिति ने चयन ट्रायल के आधार पर सीनियर एशियाई कुश्ती के लिए एक शिविर लगाने का निर्णय लिया है। यह शिविर भारतीय खेल प्राधिकरण के सोनीपत क्षेत्रीय केंद्र में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में कुल 108 पहलवान हिस्सा लेंगे जिसमें 36 महिलाएं, 33 ग्रीको रोमन और 39 पुरुष फ्री स्टाइल वर्ग के पहलवान होंगे।