एटीके मोहन बागान ने जीता आईएसएल का खिताब

सुनील छेत्री की बेंगलुरु टीम को पेनल्टी शूट में 4-3 से हराया
खेलपथ संवाद
पणजी। एटीके मोहन बागान ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल 2023) का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने फाइनल में सुनील छेत्री की टीम बेंगलुरु एफसी को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हरा दिया। मोहन बागान ने पहली बार आईएसएल का खिताब जीता है। गोवा में शनिवार को खेले गए मैच में फुल टाइम तक स्कोर 2-2 की बराबरी पर रहा था। इसके बाद रोमांचक पेनल्टी शूट में मोहन बागान ने दबाव पर काबू पाते हुए जीत हासिल की।
मैच में क्या हुआ?
मैच की शुरुआत में ही बेंगलुरु को इंजरी का सामना करना पड़ा था, जब टीम के स्टार खिलाड़ी शिवाशक्ति नरायणन चोटिल हो गए थे। इसके बाद शुरुआती कुछ मिनट में ही सुनील छेत्री को शिवाशक्ति के सब्सटिट्यूट के तौर पर मैदान पर भेजा गया। 13वें मिनट में रॉय कृष्णा की गलती पर मोहन बागान को पेनल्टी अवॉर्ड किया गया। इस पर मोहन बागान के दिमित्री पेत्राटॉस ने गोल दाग अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
इसके बाद पहले हाफ के इंजरी टाइम में मोहन बागान के फाउल पर बेंगलुरु को पेनल्टी अवॉर्ड किया गया। सुनील छेत्री ने गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 78वें मिनट में रॉय कृष्णा ने गोल दाग बेंगलुरु को 2-1 से आगे कर दिया। हालांकि, टीम ये बढ़त ज्यादा देर तक नहीं बना सकी और 85वें मिनट में बेंगलुरु के एक और फाउल पर मोहन बागान को पेनल्टी मिला। इस पर भी पेत्राटॉस ने गोल दाग स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।
पेनल्टी शूटआउट में क्या हुआ?
फुल टाइम तक यही स्कोर रहा। 30 मिनट के एक्सट्रा टाइम में भी दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकीं और मैच पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा। मोहन बागान की ओर से पेत्राटॉस, लिस्टन कोलाको, कियान नासिरी और मानवीर सिंह ने गोल दागे। वहीं, बेंगलुरु की ओर से एलन कोस्टा, रॉय कृष्णा और सुनील छेत्री ही गोल दाग पाए। ब्रूनो रामीरेज और पाब्ले पेरेज के स्ट्रोक को मोहन बागान के गोलकीपर ने रोक लिया।
ISL में अब तक कौन-कौन चैंपियन
इस तरह मोहन बागान की टीम चैंपियन बनी। यह आईएसएल का नौवां संस्करण था और अब तक छह चैंपियन टीमें मिल चुकी हैं। एटलेटिको डी कोलकाता ने सबसे ज्यादा तीन बार यह खिताब जीता है। वहीं, चेन्नईयन एफसी ने दो बार यह खिताब अपने नाम किया है। मोहन बागान, मुंबई सिटी एफसी, बेंगलुरु एफसी और हैदराबाद एफसी ने एक-एक बार यह खिताब जीता है। 2014 में पहला सीजन एटलेटिकी डी कोलकाता ने जीता था। वहीं, हैदराबाद एफसी पिछले सीजन के विनर रहा था। 
अब तक के सीजन के चैंपियन
सीजन चैंपियन रनर अप
2022-23 एटीके मोहन बागान बेंगलुरु एफसी
2021-22 हैदराबाद एफसी केरल ब्लास्टर्स
2020-21 मुंबई सिटी एफसी एटीके मोहन बागान
2019-20 एटलेटिको डी कोलकाता चेन्नईयन एफसी
2018-19 बेंगलुरु एफसी एफसी गोवा
2017-18 चेन्नईयन एफसी बेंगलुरु एफसी
2016-17 एटलेटिको डी कोलकाता केरल ब्लास्टर्स
2015-16 चेन्नईयन एफसी एफसी गोवा
2014-15 एटलेटिको डी कोलकाता केरल ब्लास्टर्स
रिलेटेड पोस्ट्स