खेलों में हौसले व लगन से ही जीतना सम्भव: द ग्रेट खली
रुचि भट्ट ने जीती 200 और 400 मीटर रेस
खेलपथ संवाद
अम्बाला। जीएमएन कॉलेज अम्बाला छावनी में 53वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि बतौर पधारे अंतरराष्ट्रीय रेसलर द ग्रेट खली ने कहा कि खेलों में हौसले और लगन से ही जीतना सम्भव है। उन्होंने कहा कि जीएमएन काॅलेज खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है जोकि अच्छी बात है।
द ग्रेट खली ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन में कुछ न कुछ लक्ष्य जरूर निर्धारित करने चाहिए और खेलों से प्रेरणा लेनी चाहिए, क्योंकि कोई भी प्रतियोगिता हौसले व लगन से ही जीती जा सकती है। उन्होंने कहा कि वह आज जिस मुकाम पर हैं वो सिर्फ खेल की बदौलत हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रोहित दत्त ने काॅलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कॉलेज गवर्निंग बॉडी के प्रधान डॉ. गुरदेव सिंह, उप-प्रधान के.जे.एस. बलहाया, जनरल सेक्रेटरी जय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आलोक गुप्ता, काॅलेज मैनेजमेंट व ट्रस्ट के प्रधान डाॅ. जसवंत राय जैन तथा प्रबन्ध समिति के सदस्य प्रदीप जैन ने मुख्य अतिथि काे स्मृति चिह्न भेंट किया।
खेल प्रतियोगिता में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में प्रथम रुचि भट्ट, द्वितीय कृतिका व तृतीय संजना रहीं। पुरुषों की 400 मीटर दौड़ में प्रथम आषीश, द्वितीय पंकज, तृतीय रूद्रप्रताप रहे। महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में प्रथम रुचि भट्ट, द्वितीय कृतिका वर्मा, तृतीय सृष्टि रहीं। महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में प्रथम कृतिका, द्वितीय रुचि भट्ट व तृतीय अंशिका रहीं। महिलाओं की शॉटपुट में प्रथम मोनी, द्वितीय निधि व तृतीय राखी रहीं जबकि पुरुषों में प्रथम कुश, द्वितीय अमन व तृतीय स्थान पर पंकज रहे।