बीएससी की छात्राओं ने जीती खो-खो प्रतियोगिता

छात्र वर्ग में फिजिकल एजूकेशन ने मारी बाजी

खेलपथ संवाद

प्रयागराज। इविंग क्रिश्चियन कॉलेज मैदान पर बुधवार को खो-खो प्रतियोगिता में जोरदार मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में बीएससी की छात्राओं और फिजिकल एजूकेशन सेकेंड ईयर के छात्रों ने खिताबी सफलता हासिल की।

खो-खो प्रतियोगिता में सात टीमों ने प्रतिभाग किया। छात्र वर्ग में 5 और छात्राओं के वर्ग में दो टीमों ने अपना जौहर दिखाया। छात्र वर्ग में पहला मुकाबला एनसीसी एवं बीएससी के बीच खेला गया जिसमें बीएससी ने एनसीसी को कड़े मुकाबले में 17-16 से पराजित किया। दूसरा मैच बीए और फिजिकल एजूकेशन सेकेंड ईयर के बीच हुआ जिसमें फिजिकल एजूकेशन ने बीए को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

तीसरा मुकाबला बीएससी और फिजिकल एजूकेशन के बीच हुआ जिसमें फिजिकल एजूकेशन ने बीएससी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला फिजिकल एजूकेशन की दोनों टीमों के बीच हुआ जिसमें फिजिकल एजूकेशन सेकेंड ने फिजिकल एजूकेशन फर्स्ट को 12 के मुकाबले 10 अंकों से हराकर खिताब अपने नाम किया।

छात्राओं के वर्ग में बीएससी और फिजिकल एजूकेशन के बीच फाइनल मैच हुआ जिसमें बीएससी ने फिजिकल एजूकेशन को कड़े संघर्ष में 10  के मुकाबले 7 अंकों से हराया। प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि डॉ. (श्रीमती) एस.सुंदरम सीनियर फेकल्टी केमिस्ट्री डिपार्टमेंट एवं चीफ  प्रॉक्टर और विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ. थॉमस अब्राहम ने विजेता खिलाड़ियों को अच्छे खेल के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रूपेन्द्र सिंह, रंजीत चौरसिया, अंकित कनौजिया, अरुण प्रताप सिंह, रजत कुमार, वर्षा रावत, श्रीजा, ईशान गिरि ने निभाई। छात्र वर्ग में रचित कुमार, रितिक सिंह, विशाल कुमार, विभु कुमार, हर्ष यादव, दीपक कुमार, शशांक मिश्रा, प्रदुम्न, अभिषेक, विभव एवं छात्रा वर्ग में प्राची शुक्ला, अलीशा केसरवानी, शिवानी, वर्तिका, अंजली, आस्था, साक्षी, रितिका सिंह, वर्षा यादव एवं मुस्कान पांडेय ने शानदार प्रदर्शन किया।

रिलेटेड पोस्ट्स