भारतीय कुश्ती संघ में चल रही चौधर की लड़ाई

पहलवान अपना कर्म न छोड़ेंः महेंद्र सिंह मलिक
खेलपथ संवाद
सोनीपत।
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व डीजीपी महेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि कुश्ती में चौधर की लड़ाई चल रही है, वहीं इससे देश और पहलवानों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने खेलने से इनकार करने वाले पहलवानों को सलाह दी कि वे अपना कर्म न छोड़ें क्योंकि इससे देश और उन्हें निजी तौर पर नुकसान हो रहा है।
मलिक ने ये बातें रतनगढ़ रोड पर भारतीय महिला कुश्ती टीम के चीफ कोच रहे पूर्व ओलम्पियन कुलदीप सिंह मलिक की कुश्ती अकादमी के शुभारम्भ अवसर पर कहीं।भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के विवाद पर महेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि कुश्ती में चौधर की लड़ाई चल रही है। बृजभूषण शरण सिंह को दोबारा अध्यक्ष के चुनाव में हार दिख रही है, इसलिए वे बवाल कर रहे हैं। प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि पहलवान प्रदर्शन के लिए कोई भी रास्ता चुनें लेकिन वे अपना खेल नहीं छोड़ें क्योंकि कुश्ती ही उनका कर्म और वहीं उनका धर्म। इससे देश और निजी तौर पर पहलवानों को ही नुकसान हो रहा है। इस दौरान प्रीतम सिवाच, ओमप्रकाश दहिया, रामबीर खोखर, राजसिंह छिक्कारा, सरिता मोर, सोनम मलिक, जगबीर सिंह, दिलबाग खत्री समेत भारी संख्या में अंतरराष्ट्रीय पहलवान मौजूद रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स