मेरठ की धरती पर महिला हॉकी की टंकार

राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने किया
खेलपथ संवाद
मेरठ।
पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित कैलाश प्रकाश स्टेडियम में उत्तर प्रदेश खेल विभाग और मेरठ खेल विभाग के तत्वावधान में भारतीय प्राइजमनी महिला हॉकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे द्वारा किया गया। पहले दिन पांच मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता का फाइनल पांच मार्च को खेला जाएगा तथा विजेता टीम को दो लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश खेल विभाग के निर्देश अनुसार यह प्रतियोगिता शुरू हुई है। इसमें देश भर की 13 राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में कुल 15 लीग मैच, दो सेमीफाइनल, एक मैच तीसरे स्थान के लिए तथा एक फाइनल मैच खेला जाएगा। यह प्रतियोगिता 5 मार्च तक चलेगी। उन्होंने बताया की बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों को प्राइजमनी भी दी जाएगी। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को दो लाख रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को एक लाख रुपये तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 50 हजार रुपये की नगद पुरस्कार राशि दी जाएगी।
शुरुआती मैच में जीत हासिल करने वाली हरियाणा हिसार टीम की कैप्टन ऊषा ने कहा कि टर्फ पर खेलने से काफी अच्छा अनुभव मिला है। टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल की है। वहीं हार का सामना करने वाली छत्तीसगढ़ की टीम की सदस्य वैष्णवी ने कहा कि जो भी कमियां हैं उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे कि आगे के मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर सकूं।
बताते चलें कि पहली बार मेरठ में राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में भी काफी उत्साह है क्योंकि जब से मेरठ में टर्फ का निर्माण हुआ है, आसपास के जिले के हॉकी खिलाड़ी भी यहां अब प्रैक्टिस करने के लिए आने लगे हैं। ऐसे में इस प्रतियोगिता से उन्हें काफी बारीकियां सीखने को मिलेंगी।
आल इंडिया प्राइजमनी महिला हॉकी प्रतियोगिता में कुल चार पूल बनाए गए हैं। इनमें पूल ए में नार्दन रेलवे नई दिल्ली, लखनऊ हॉस्टल, स्टील प्लांट भिलाई (छत्तीसगढ़) व हरियाणा हॉकी एकेडमी को रखा गया है जबकि पूल बी में हॉकी मध्यप्रदेश, सेंट्रल सिविल सर्विसेज नई दिल्ली व एसएसबी लखनऊ की टीमें हैं। पूल सी में एचएफबी हॉकी सोसाइटी सोनीपत, स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर व साई सेंट्रल लखनऊ व पूल डी में प्रीतम सिवाच हॉकी एकेडमी, साई सेंट्रल भोपाल व भवानीपुर हॉकी एकेडमी की टीमें हैं।
पहले दिन खेले गए पांच मैच
पहले दिन प्रथम मैच प्रीतम सिवाच हॉकी एकेडमी सोनीपत व साई सेंट्रल भोपाल के बीच खेला गया जिसमें दोनों ही टीमें एक-एक गोल कर बराबरी पर रहीं। दूसरा मैच स्टील प्लांट भिलाई व हॉकी एकेडमी हिसार के बीच खेला गया जिसमें हिसार की टीम 0-3 से विजयी रही। तीसरा मैच हॉकी मध्यप्रदेश व सेंट्रल सिविल सर्विसेज नई दिल्ली के बीच खेला गया जिसमें हॉकी मध्यप्रदेश की टीम 3-0 से विजयी रही। चौथा मैच एचएफसी हॉकी सोनीपत व स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर के बीच खेला गया जिसमें सोनीपत ने 3-1 से जीत हासिल की। पांचवां मैच नार्दन रेलवे नई दिल्ली व स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ के बीच हुआ जिसमे नार्दन रेलवे नई दिल्ली की टीम 8-0 से विजयी रही।

रिलेटेड पोस्ट्स