इथियोपियाई बेलेट दौड़े सबसे तेज

जेएसएल-एनएफआर पूर्वोत्तर हॉफ मैराथन
खेलपथ संवाद
गुवाहाटी।
जेएसएल-एनएफआर पूर्वोत्तर हाफ मैराथन श्रृंखला का दूसरा संस्करण प्रतिष्ठित दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) में सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट, पू.सी. रेल के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता और जिंदल स्टेनलेस के निदेशक तरुण खुल्बे की उपस्थिति में मैराथन दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जैमलिंग नोर्गे (महान तेनजिंग नोर्गे के सुपुत्र), मीरा राय, नेशनल ज्योग्राफिक एडवेंचरर ऑफ द ईयर की विजेता, उदय कुमार, जय बालाजी ग्रुप के सीईओ गौरव जाजोदिया और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
इस बारे में जानकारी देते हुए एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि 'उत्तर बंगाल और सिक्किम क्षेत्रों में खेलों को सशक्त बनाने और प्रतिष्ठित डीएचआर - एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल' को बढ़ावा देने के मुख्य उद्देश्य के साथ, इस लोकप्रिय जेएसएल-एनएफआर पूर्वोत्तर हॉफ मैराथन का आयोजन पू.सी. रेल द्वारा अपने विभिन्न हितधारकों के साथ संयुक्त रूप से प्रकृति मनोहर दार्जिलिंग में किया गया है। सहायक समूह यथा, दार्जिलिंग एनफील्डर्स, दार्जिलिंग माउंटेन बाइकर्स, दार्जिलिंग पुलिस और प्रशासन, युमा हॉस्पिटल्स, विकरन फाउंडेशन और जय बालाजी ग्रुप ने इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए साथ आए। यह आयोजन इस क्षेत्र को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्लेटफार्मों पर सुर्खियों में लाने में सफल रहा है, क्योंकि भारत के विभिन्न हिस्सों और विदेशों से बड़ी संख्या में धावकों ने दौड़ में भाग लिया।
तीन अलग-अलग श्रेणियों में दौड़े धावक
धावकों ने तीन अलग-अलग दौड़ श्रेणियां बनाई गई थीं। इसमें पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए 21 कि.मी, 10 कि.मी. और 5 कि.मी. दौड़ रखा गया था। 21 किलोमीटर लंबे हॉफ मैराथन पुरुष धावकों में इथियोपिया के बेलेट मेकोनेन ने 01:09.4 समय पर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि नेपाल के गजिंद्र राय ने 01:11.5 समय पर दूसरा स्थान हासिल किया और केन्या के जेम्स किपलेटिंग 01:11.6 समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में इथोपिया की जलीना कोरे ने 01:09.5 समय के साथ प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि उत्तर प्रदेश (भारत) की तमसी सिंह ने 01:18.6 समय के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और कार्सियांग (पश्चिम बंगाल) की प्रीति राय ने 01:24.4 समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। दोनों श्रेणियों के लिए 21 कि.मी., 10 कि.मी. और 5 कि.मी. दौड़ के विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि, पदक और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सांसद राजू बिष्ट ने खुशी व्यक्त करते हुए दार्जिलिंग में इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजन के लिए रेलवे को धन्यवाद दिया। महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता ने कहा, खेल गतिविधियों में नए युग की शुरुआत के लिए इस जोन द्वारा इस तरह के और अधिक आयोजन किए जाएंगे और दार्जिलिंग में एनई हॉफ मैराथन से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। जिंदल स्टेनलेस के सीओओ और निदेशक, तरुण खुल्बे ने कहा कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री ने भारत के बाकी हिस्सों के साथ पूर्वोत्तर के एकीकरण और भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दी है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 'विकासशील पूर्वोत्तर और राष्ट्र निर्माण' के विजन के अनुरूप पू.सी. रेल इनोवेशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से पूर्वोत्तर क्षेत्र में जेएसएल-एनएफआर नॉर्थईस्ट हाफ मैराथन की एक श्रृंखला का आयोजन कर रहा है। पू.सी. रेल की यह शानदार पहल न केवल पूर्वोत्तर भारत के खिलाड़ियों को सशक्त बनाएगी, बल्कि उनके समग्र विकास के लिए तालमेल का सृजन करेगी।

रिलेटेड पोस्ट्स