जूनियर महिला विश्व कप हॉकी में भारत की हार
जर्मनी ने भारतीय टीम को 3-1 से हराकर चौंकाया
खेलपथ संवाद
सैंटियागो (चिली)। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम को बुधवार को सैंटियागो के एस्टाडियो नेशनल के सेंट्रो डेपोर्टिवो डे हॉकी सेस्पेड में एफआईएच जूनियर महिला वर्ल्ड कप कैंपेन के अपने दूसरे मैच में जर्मनी से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। भारत के लिए एकमात्र गोल हिना बानो (58’) ने किया।
भारत और जर्मनी के बीच मुकाबला एकतरफा रहा। जर्मनी के लिए लीना फ्रेरिक्स (5’), एनिका शॉनहॉफ (52’) और मार्टिना रीसेनेगर (59’) ने गोल किए। जर्मनी ने पांचवें मिनट में फ्रेरिक्स के पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करके शुरुआत में ही गोल कर दिया। इसके बाद भारत अपनी लय में आ गया, लेकिन पहले हाफ में मौकों को भुनाने में नाकाम रहा, जो 1-0 पर खत्म हुआ।
भारत ने दूसरे हाफ में कड़ी मेहनत की, पेनल्टी कॉर्नर से मौके बनाए लेकिन बराबरी का गोल नहीं कर सका। जर्मनी ने 52वें मिनट में शॉनहॉफ के गोल से अपनी बढ़त दोगुनी कर दी। भारत ने 58वें मिनट में हिना बानो की मदद से एक गोल वापस कर लिया, लेकिन एक मिनट बाद रीसेनेगर के गोल ने जर्मनी की जीत पक्की कर दी। भारत का अगला मुकाबला 5 दिसम्बर को 17.30 बजे आईएसटी पर आयरलैंड से होगा।
