स्वर्ण पदक विजेता जूडोका प्रिंस मलिक का स्वागत

ऑल इंडिया इंटर साई जूडो चैम्पियनशिप में किया कमाल
खेलपथ संवाद
सोनीपत।
मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित ऑल इंडिया इंटर साई जूडो चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल खरखौदा के प्रिंस मलिक ने 50 किलोग्राम भारवर्ग में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक से अपना गला सजाया।
स्वर्ण पदक जीतकर लौटने पर सोमवार को प्रताप स्कूल खरखौदा के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता ओमप्रकाश दहिया स्पोर्ट्स डायरेक्टर प्रताप स्कूल, प्राचार्या दया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया व जूडो कोच मोहित पंवार ने प्रिंस मलिक का फूल माला पहना कर स्वागत किया। सभी ने प्रिंस मलिक को बधाई दी तथा भविष्य में और भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया।
एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया ने बताया प्रताप स्कूल 11 वर्षों से लगातार सीबीएसई नॉर्थ जोन जूडो प्रतियोगिता अंडर-17 व 19 में चैम्पियन है। यह हमारे और खिलाड़ियों के लिए बहुत गर्व की बात है। स्कूल के विद्यार्थी आएदिन किसी न किसी खेल में मेडल जीतकर नाम रोशन कर रहे हैं। प्रिंस के पिता किसान प्रदीप कुमार ने अपने बेटे की सफलता का श्रेय स्कूल प्रबंधन समिति को दिया है।

रिलेटेड पोस्ट्स