लुधियाना की हरलीन बनीं फर्राटा चैम्पियन

21वीं ऑल इंडिया इंटर एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज स्पोर्ट्स मीट
खेलपथ संवाद
हिसार।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में चल रही 21वीं ऑल इंडिया इंटर एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज स्पोर्ट्स एंड गेम्स मीट में रोमांचक मुकाबले जारी हैं। 100 मीटर दौड़ लुधियाना की हरलीन ने जीती।
100 मीटर दौड़ (महिला) में पीएयू लुधियाना की हरलीन कौर प्रथम, डीआरपीसीएयू पुसा की अशविथा ए एस गौडा द्वितीय व जीबीपीयूएटी पंतनगर की जयश्री रॉय तृतीय स्थान पर रहीं। हाई जंप (महिला) टीएनएयू कोयंबटूर की धान्या एम व मिथ्रालिनी एम ए पहले व दूसरे जबकि सीसीएसएचएयू की सिमरन श्योराण तीसरे स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौड़ (पुरुष) सीसीएसएचएयू के विकाश श्योकंद प्रथम, पीएयू लुधियाना के जोबनजीत सिंह द्वितीय व टीएनएयू कोयंबटूर के मोहम्मद अनस जे तृतीय स्थान पर रहे।
दूसरे दिन बैडमिंटन (महिला) में बासु पटना ने एयू कोटा को 2-1 से हराया, आईएआरआई दिल्ली ने बीएयू साबौर को 2-1 से हराया, आरएलबीसीएयू झांसी ने सीआईएफइी मुम्बई को 2-0 से हराया, एनएयू नवसारी ने सीएसएयूएटी कानपुर को 2-0 से हराया। बैडमिंटन (पुरुष) बीएयू साबौर ने बीएयू रांची को 2-0 से पराजित किया। बीयूएटी बांदा ने डीएसवीसीएवी दुर्ग को 2-1 से हराया, डीवाईएसआरएचयू एपी ने आरएलबीसीएयू झांसी को 2-0 से हराया, यूएएचएस शिवामोगा ने एयू कोटा को 2-0 से हराया।
टेबल टेनिस (महिला) में सीएयू इम्फाल ने बीएयू साबौर को 3-0 से हराया, जेएयू जुनागढ़ ने आरपीसीएयू पुसा को 3-0 से हराया, एस डीएवी दांतीवाड़ा ने एएयू आनंद को 3-0 से हराया। जबकि टेबल टेनिस (पुरुष) टीएनयूएसएयू चेन्नई ने एसवीवीयू त्रिपति को 3-1 से हराया, आईएआरआई दिल्ली ने पीजेआईएसएवी हैदराबाद को 3-1 से हराया, लुवास हिसार ने एसपीवीएनआरटीवीवी हैदराबाद को 3-0 से हराया।

रिलेटेड पोस्ट्स