प्रयागराज के बालक-बालिकाओं ने खो-खो में जमाई धाक
खो-खो टैलेंट हंट में खिलाड़ियों का शानदार आगाज
खो-खो को दुनिया भर में नई ऊंचाइयां दिलाने का आह्वान
खेलपथ संवाद
इलाहाबाद। खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रयागराज में आयोजित खो-खो टैलेंट हंट में बालक-बालिका खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार आगाज किया। खो-खो टैलेंट हंट में फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की बालक-बालिका टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबले में प्रयागराज की बालक-बालिका टीमों ने जोरदार प्रदर्शन कर खिताबी जश्न मनाया।
बालक वर्ग में पहला मैच प्रयागराज और फतेहपुर के बीच हुआ जिसमें प्रयागराज की 10-8 से विजयी हुई और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मुकाबला इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और कौशाम्बी के बीच हुआ इस मुकाबले में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने 6-3 से मुकाबला जीतकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया। दूसरे राउंड में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने प्रतापगढ़ को 8-4 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला प्रयागराज और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में प्रयागराज टीम ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी को दो अंकों से पराजित कर खिताबी जश्न मनाया।
इसी तरह बालिका वर्ग में पहला मुकाबला प्रयागराज और कौशाम्बी के बीच खेला गया जिसमें प्रयागराज टीम 6-2 से जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंची। बालिका वर्ग का दूसरा मुकाबला प्रतापगढ़ और फतेहपुर के बीच खेला गया जिसमें फतेहपुर ने 8-7 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। खिताबी मुकाबला प्रयागराज और फतेहपुर के बीच खेला गया जिसमें प्रयागराज ने 4 अंकों से विजयश्री हासिल की।
प्रतियोगता का शुभारम्भ इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. डीसी लाल और भाजयुमो काशी प्रान्त के उपाध्यक्ष समीर मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से खिलाड़ियों को किट वितरित की गईं तथा आयोजकों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए गए।
प्रयागराज के संयोजक अरुण प्रताप सिंह ने तकनीकी सहायक प्रकाश मिश्रा, सत्य प्रकाश तिवारी व नवनीत वर्मा को प्रतीक चिह्न भेंटकर उनका सम्मान किया। खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेश समन्वयक लक्ष्मण अवार्डी रविकांत मिश्रा ने बताया की भारतीय खो-खो संघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल और महासचिव एमएस त्यागी के निर्देशन में भारतीय खेल खो-खो के खिलाड़ियों को ग्रामीणांचल से खो-खो टैलेंट हंट के अंतर्गत प्रतियोगिताओं कराने की जवाबदेही सौंपी गई। श्री मिश्रा ने आयोजन की जवाबदेही सौंपने के लिए भारतीय खो-खो संघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल और महासचिव एमएस त्यागी का विशेष आभार माना।
खो-खो के हितचिंतक लक्ष्मीकांत शुक्ला ने सभी से भारतीय खेल खो-खो से जुड़कर इस खेल को दुनिया भर में नई ऊंचाइयां दिलाने का आह्वान किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विनोद कुशवाहा, एबीएसए लाल जी शर्मा, विजेता सिंह, सुरेश कुमार, विनोद कुमार, एनबी मोंट्रूज, गार्गी डिसूजा, आलोक कुमार, सपना पाण्डेय, रंजीत चौरसिया, सहित सैकड़ों की संख्या में प्रयागराज मण्डल के खो-खो खिलाड़ी और खेलप्रेमी उपस्थित रहे।