केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अंकित पाल को किया सम्मानित

जूनियर विश्व कप हॉकी प्रतियोगिता में भारत का कर चुका है प्रतिनिधित्व
खेलपथ संवाद
ग्वालियर।
रविवार 19 फरवरी को केंद्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दर्पण मिनी स्टेडियम ग्वालियर के अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अंकित पाल को मेडल एवं पुष्पाहार पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर हॉकी प्रशिक्षक अविनाश भटनागर भी उपस्थित थे।
जूनियर विश्व कप हॉकी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके ग्वालियर के गौरव अंकित पाल का रविवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सम्मान किया। अंकित की जहां तक बात है इसने हॉकी की बेसिक्स प्रशिक्षक अविनाश भटनागर से दर्पण मिनी स्टेडियम ग्वालियर में सीखीं। होनहार अंकित का भारतीय टीम में प्रवेश तक का सफर शानदार रहा। 
हाल ही ग्वालियर में सम्पन्न हुई खेलो इंडिया यूथ गेम्स की हॉकी प्रतियोगिता में अंकित ने न केवल मध्य प्रदेश टीम की कप्तानी की बल्कि प्रदेश को पहली बार स्वर्ण पदक भी दिलाया। अंकित पाल की इस सफलता पर प्रशिक्षक अविनाश भटनागर, डॉ. केशव पांडेय, जितेंद्र शर्मा, मनोज परिहार, वीरेंद्र भदौरिया, रामनरेश गुर्जर आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रिलेटेड पोस्ट्स