‘विद्यार्थियों के विकास में खेल भी अहम’

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी नेटबॉल प्रतियोगिता
खेलपथ संवाद
नारनौल।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में बुधवार से ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी नेटबॉल (महिला) 2022-23 टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई। भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) द्वारा आयोजित चार दिवसीय टूर्नामेंट में विभिन्न विश्वविद्यालयों की 77 टीमें हिस्सा ले रही हैं। कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज के समय में खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। 
विभागाध्यक्ष डॉ. जेपी.भूकर ने चार दिवसीय इस आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की। इसके पश्चात मुख्य अतिथि प्रो. टंकेश्वर कुमार, विशिष्ट अतिथि विरेंद्र हुड्डा व विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो. सुनीता श्रीवास्तव का स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रो. संजीव कुमार, प्रो. सारिका शर्मा, प्रो. बीरपाल यादव, प्रो. प्रमोद कुमार, परीक्षा नियत्रंक डॉ. राजीव कौशिक, प्रो. फूल सिंह, प्रो. विकास गर्ग, प्रो. दिनेश चहल आदि उपस्थित रहे।

रिलेटेड पोस्ट्स