गुल्ली-बल्ला चैम्पियंस ट्रॉफी पर पसियापुरा का कब्जा

फाइनल में रामपुर को किया पराजित, 37 टीमों ने लिया हिस्सा
खेलपथ संवाद
रामपुर।
स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने की खातिर हॉकी के एनआईएस प्रशिक्षक फरहत अली खान के प्रयासों से रामपुर में राज्यस्तरीय गुल्ली बल्ला (गिल्ली डंडा) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 37 टीमों के बीच जोरदार मुकाबले हुए। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पसियापुरा की टीम ने रामपुर को पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। 
रामपुर में हुई तीन दिवसीय गुल्ली बल्ला चैम्पियंस ट्रॉफी प्रतियोगिता के फाइनल में पसियापुरा की टीम ने रामपुर की टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 37 टीमों ने हिस्सा लिया। रामपुर में लोकप्रिय स्वदेशी सम्मानित खेल गुल्ली बल्ला को बढ़ावा देने के लिए गुल्ली बल्ला स्पोर्ट्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा गुल्ली बल्ला चैम्पियंस ट्रॉफी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। फाइनल फिजिकल कॉलेज ग्राउंड में नियमानुसार खेला गया। मुख्य अतिथि नगर विधायक आकाश सक्सेना हनी और प्रतियोगिता की अध्यक्षता अभय गुप्ता जिला अध्यक्ष भाजपा ने की। रविवार को फाइनल मैच पसियापुरा और रामपुर की टीमों के बीच खेला गया। इसमें पसियापुरा ने रामपुर को 11 बल्लों से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि आकाश सक्सेना ने कहा कि गुल्ली बल्ला को भी अन्य राष्ट्रीय खेलों की तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में शामिल किए जाने का वह अथक प्रयास करेंगे।
प्रतियोगिता के अध्यक्ष आइ.ए. खान पूर्व सेना नायक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। गुल्ली बल्ला चैम्पियनशिप के आयोजक फरहत अली खान ने बताया कि गुल्ली बल्ला प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की 37 टीमों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कार्यक्रम का संचालन भी किया। गुल्ली बल्ला प्रेमियों और खिलाड़ियों से स्टेडियम भरा रहा। मुख्य रूप से प्रदीप गुप्ता, नादिर अली खान, इकबाल अली खान, डॉ. अनूप सिंह, नदीम खान, दानिश खान, रेहान जमीर खान सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे। आभार मारिया खान ने माना।

रिलेटेड पोस्ट्स