हरियाणा की महिला वॉलीबाल टीम ने जीता कांस्य पदक

खेलो इंडिया यूथ गेम्स
खेलपथ संवाद
पानीपत।
मध्यप्रदेश के भोपाल में 30 जनवरी से चल रही ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ में हरियाणा महिला वॉलीबाल (अंडर-19) की टीम ने कांस्य पदक जीतकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में हरियाणा की टीम ने केरल को 3-0 से हराया। 
जलालपुर प्रथम के नव ज्योति मॉडल स्कूल चेयरमैन राजेश शर्मा व प्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने शनिवार को हरियाणा की टीम को बधाई देते हुए कहा कि नव ज्योति माडल स्कूल की खेल नर्सरी की महिला खिलाडी तन्नू राठी, पारुल रावल व अदिति रावल के अच्छे प्रदर्शन के चलते हरियाणा की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इससे पहले तन्नू राठी एशिया भी खेल चुकी है। उन्होंने बताया कि तन्नू राठी उनके स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा है, जबकि पारुल रावल व अदिति रावल स्कूल की छात्राएं रही हैं और अब स्कूल की खेल नर्सरी की भी खिलाड़ी हैं। फेडरेशन सचिव कंवलजीत मलिक व ईशम सिंह ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी।

रिलेटेड पोस्ट्स