देवरिया जिले की बेटी जाॅर्डन में खेलेगी
अंडर-17 भारतीय फुटबॉल टीम की सदस्य बनीं हिना
खेलपथ संवाद
देवरिया। देवरिया जिले की बेटी हिना खातून का जादू जॉर्डन में दिखेगा। उसका चयन अंडर-17 भारतीय फुटबाल टीम में हुआ है और वह यूपी से इकलौती महिला खिलाड़ी है जिसे यह मौका मिला है। भारतीय फुटबॉल संघ की ओर से पिछले माह चेन्नई में आयोजित किए गए शिविर के बाद टीम की घोषणा की गई है।
बघौचघाट थाना क्षेत्र के मझौवा निवासी मैनुद्दीन की पुत्री हिना खातून अपने पांच भाई-बहनों में तीसरे नम्बर की है। पिता मैनुद्दीन मुंबई में ऑटो चलाते हैं। क्षेत्र के ही महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज कुर्मिपट्टी में कक्षा नौवीं की छात्रा हिना बचपन से ही फुटबाल के प्रति जुनूनी रही है। कुर्मीपट्टी खेल मैदान पर वह अपने प्रशिक्षक जयकुमार राव से खेल की बारीकियां सीखकर आगे बढ़ी है।
स्कूली व स्टेट प्रतियोगिता में कई पदक जीत उसने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अच्छे खेल की बदौलत ही उसका चयन भारतीय टीम के चयन के लिए चेन्नई में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ था। दो फरवरी को भारतीय अंडर-17 टीम की घोषणा हुई, उसमें हिना का चयन भी मिडफील्डर के रूप में हुआ है। खास बात यह है कि पूरे यूपी से एकमात्र वही चुनी गई है। चार फरवरी को भारतीय टीम जाॅर्डन में आयोजित आमंत्रण इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना हो चुकी है। वहां छह से नौ फरवरी तक चैम्पियनशिप होनी है।
बेहतर खेलने का किया वादा
हिना ने बताया कि चेन्नई के प्रशिक्षण शिविर में बहुत कुछ सीखने को मिला। अंतरराष्ट्रीय मैचों में होने वाले दबाव से निपटने के बारे में भी जानकारी दी गई। बेहतर प्रदर्शन कर भारतीय टीम को हर मैच में विजय दिलाने का पूरा प्रयास रहेगा। उनके चयन पर जिला पंचायत सदस्य सुजीत प्रताप सिंह, हरेंद्र सिंह, सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव, जयकार, राजू सिंह आदि ने खुशी जाहिर की।