होनहार ऋषि सिंह पर समूचे छत्तीसगढ़ को नाज
देश-विदेश में फहरा रहा अपनी प्रतिभा का परचम
खेलपथ संवाद
रायगढ़। कहते हैं कि यदि इंसान में लक्ष्य के प्रति संजीदगी और जोश-जुनून हो तो फिर उसे मंजिल पाने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसा ही होनहार खिलाड़ी है छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले का ऋषि उर्फ प्रथम सिंह। ऋषि सिंह की उपलब्धियों को देखकर हम कह सकते हैं कि यह होनहार मार्शल आर्ट खेलों का सुपर स्टार है। किक बॉक्सिंग हो या फिर ताइक्वांडो, वह जिस प्रतिस्पर्धा में उतरता है कोई न कोई मेडल उसके गले में जरूर होता है। रायगढ़ जिले के इस होनहार की रग-रग में खेलों के प्रति अनुराग समाया हुआ है।
ऋषि सिंह अब तक राज्य, राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्जनों मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ तथा रायगढ़ का गौरव बढ़ा चुका है। दिसम्बर 2022 में ऋषि उर्फ प्रथम सिंह ने थाईलैंड में आयोजित एशियन किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर न केवल कांस्य पदक जीता बल्कि अपनी प्रतिभा तथा कौशल की शानदार बानगी पेश की। ऋषि की उम्र अभी 18 साल है लेकिन यह सीनियर वर्ग में भी अपने दमखम की नई पटकथा लिखने लगा है।
ऋषि की उपलब्धियों से उसके माता-पिता ही नहीं समूचा छत्तीसगढ़ गर्व करता है। थाइलैंड में कांस्य पदक जीतने पर उसका जोरदार स्वागत हुआ और हर किसी ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ऋषि का कहना है कि थाइलैंड में हुई एशियन किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 48 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। वहां प्रतिस्पर्धा कठिन थी लेकिन उसने तय कर लिया था कि वह बिना मेडल लिए वापस नहीं जाएगा। अंततः एशियन किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में उसने 89 किलोग्राम भारवर्ग के पाइंट फाइटिंग स्पर्धा में थाईलैंड के सेंगसन कारू एवं इराक के अल अल्वनी नोरोल्लोद्दीन हुसैन नजीम से खेलते हुए कांस्य पदक जीता।
ऋषि सिंह की जहां तक बात है यह एशिया महाद्वीप का सबसे कम उम्र का ट्रेनर है। यह 14 साल की उम्र से ही ट्रेनिंग दे रहा है। ऋषि की उम्र अभी 18 साल है लेकिन उसकी काबिलियत और कौशल दिग्गजों को मात दे रही है। ऋषि की मां अलका सिंह बताती हैं कि उसे बचपन से ही खेलों से लगाव है। ऋषि खेल ही नहीं पढ़ाई में भी अव्वल है। अब तक की अपनी उपलब्धियों पर ऋषि सिंह कहते हैं कि इसके पीछे मेरी मां का प्रोत्साहन, मेरी लगन और मेहनत के साथ रायगढ़ की आवाम की दुआएं हैं।
ऋषि सिंह के रायगढ़ लौटने पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। यही नहीं इस युवा खिलाड़ी को खुली जीप में बैठाकर भव्य रैली निकाली गई। रैली जब अम्बेडकर चौक पहुंची तो भाजपा नेता आशीष ताम्रकार और सहयोगियों ने कांस्य पदक विजेता ऋषि सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद रैली शहीद चौक पहुंची। यहां भी खेलप्रेमियों द्वारा ऋषि का जोरदार स्वागत किया गया।
वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन की टीम में शामिल ऋषि सिंह की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग एसोसिएयन के प्रदेश अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा (पूर्व चेयरमैन- सीएसआईडीसी छत्तीसगढ़), कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान, सहसचिव गौरव कोसले, रायगढ़ जिले के संयोजक जय यादव, अध्यक्ष सरनदीप सिंह, सचिव अमरदीप सिंह, सन्तोष निर्मलकर, वरिष्ठ खिलाड़ी प्रभात साहू, अशोक साहू, जुनैद आलम, लोकिता चौहान, रमेश साहू, शुभम यादव, भरत लाल साहू, रामकुमार पांडेय, सरजीत बख्शी, अमन गुप्ता, व्यंकटेश मानिकपुरी सहित सभी एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं खेलप्रेमियों ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।