देवास के देव मीणा ने पोल वॉल्ट में रचा इतिहास

पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए जीता गोल्ड मेडल
खेलपथ संवाद
भोपाल।
मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन चल रहा है जिसमें सभी खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। इन खेलों में देवास जिले के देव मीणा ने पोलवॉल्ट का पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता। जानकारी के लिए आपको बता दे कि देव मीणा देवास जिले की खातेगांव तहसील के ग्राम सिलफोडखेड़ा के रहने वाले हैं और देव के पिता जगदीश मीणा पेशे से किसान हैं। 
एक छोटे से गांव के रहने वाले देव मीणा ने स्कूल गेम्स में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और वह कॉमनवेल्थ और एशियाई गेम्स की तैयारियों में लगे हुए हैं। देव मीणा ने भोपाल के रीजनल साई सेंटर में 4.91 की छलांग लगाते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मध्य प्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम का आज छठवां दिन है। खेलों का महाकुंभ 30 जनवरी से शुरू हुआ जोकि 11 फरवरी तक चलेगा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के दौरान 27 खेल खेले जाएंगे। शुक्रवार को मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने पहली बार एक दिन में 6 गोल्ड मेडल जीते।

 

रिलेटेड पोस्ट्स