टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन कप पर यूपी का कब्जा

लगातार तीसरी बार खिताब जीतकर दिखाई ताकत
महिला खिलाड़ियों महाराष्ट्र की किया मानमर्दन
खेलपथ संवाद
अयोध्या।
अयोध्या की महिला खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश ने लगातार तीसरी बार टेनिस बॉल क्रिकेट के फेडरेशन कप पर कब्जा किया है। उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र को सात विकेट से पराजित कर अपने खिताब को कायम रखा। यह प्रतियोगिता आंध्र प्रदेश के अंगोल जिले में आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच खेला गया। महाराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 59 रन बनाए। जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम ने अयोध्या की मुस्कान, नीलम और ऋषि के शानदार खेल की बदौलत महाराष्ट्र को सात विकेट से पराजित किया। उत्तर प्रदेश की टीम ने लगातार 28, 29 व 30वीं फेडरेशन कप टेनिस बॉल क्रिकेट चैम्पियनशिप जीतकर इतिहास बनाया।
फेडरेशन कप में प्रतिभाग करने वाली उत्तर प्रदेश की टीम में अयोध्या के 11 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे थे। इस जीत पर संयुक्त शिक्षा निदेशक अरविंद कुमार पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडेय, विद्यालय क्रीड़ा समिति के सचिव धर्मेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के महासचिव तौसीफ लारी, विद्यालय खेड़ा समिति जिला प्रभारी अभिषेक सिंह, डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालय क्रीड़ा संस्थान के अभिमन्यु सिंह आदि ने हर्ष जताया व खिलाड़ियों को बधाई दी।

रिलेटेड पोस्ट्स