इंदौर में छठी बार वनडे खेलेगा भारत, कभी नहीं मिली हार

खेलपथ संवाद
इंदौर। भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला इंदौर में मंगलवार (24 जनवरी) को खेला जाएगा। टीम इंडिया होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में 2017 के बाद खेलने उतरेगी। इस मैदान पर टीम इंडिया को अब तक वनडे में हार नहीं मिली है। ऐसे में भारत की नजर उस क्रम को जारी रख न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने पर होगी।
भारत अगर इस मैच में न्यूजीलैंड को हरा देता है तो वह सीरीज में उसका सफाया कर देगा। टीम इंडिया सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में 12 रन और दूसरा मैच रायपुर में आठ विकेट से जीती थी। भारत की नजर लगातार दूसरी सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर होगी। उसने पिछली सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराया था। भारत घरेलू मैदान पर पिछली बार 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सभी मैच जीतने में सफल रहा था। तब उसने पांच मैचों की सीरीज को 5-0 से अपने नाम किया था। उस सीरीज में गौतम गंभीर टीम इंडिया के कप्तान थे।
इंदौर में भारत का प्रदर्शन
साल खिलाफ नतीजा
2006 इंग्लैंड भारत 7 विकेट से जीता
2008 इंग्लैंड भारत 54 रन से जीता
2011 वेस्टइंडीज भारत 153 रन से जीता
2015 दक्षिण अफ्रीका भारत 22 रन से जीता
2017 ऑस्ट्रेलिया भारत 5 विकेट से जीता
रिलेटेड पोस्ट्स