पांच सेटों के मैराथन मुकाबले में जीते एंडी मरे
नोवाक जोकोविच ने भी पहले दौर में हासिल की जीत
मेलबर्न। एंडी मरे ने इटली के मैटियो बेरेटिनी की चुनौती से पार पाते हुए पांच सेटों का मैराथन मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। मरे ने 6-3, 6-3, 4-6, 6-7(7), 7-6(10-6) से जीत हासिल की। चार घंटे 49 मिनट तक चले मुकाबले में जीत के साथ मरे ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपनी 50वीं जीत हासिल की। ओपन युग (1968 से) में वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम में 50 जीत हासिल करने वाले एंडी पांचवें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर, राफेल नडाल और स्टीफन एडबर्ग यह उपलब्ध हासिल कर चुके हैं।
दूसरी ओर, दिग्गज खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने भी पहले दौर में जीत हासिल की। जोकोविच ने स्पेन के रॉबर्टो कार्बालेस बाएना को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 6-3, 6-4, 6-0 से हरा दिया। पांच बार के उप-विजेता 35 साल के स्काटिश एंडी ने पहले दो सेट जीत लिए लेकिन 13वीं वरीयता के बेरेटिनी ने अगले दो सेट जीतकर जबर्दस्त पलटवार किया। दस अंकों के टाईब्रेक में मरे ने अपना संयम कायम रखते हुए बाजी मारी। यूएस ओपन में बेरेटेनी ने मरे को हराया था, इस जीत से उन्होंने अपना हिसाब भी बराबर कर लिया। मरे ने एक मैच प्वाइंट बचाया, उसके बाद भाग्य ने उनका साथ दिया जब अंतिम अंक नेट पर लगने के बाद मरे के पक्ष में दूसरे पाले में गिरा। बेरेटिनी पिछली बार सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रहे थे। मेलबर्न पार्क में खराब मौसम के कारण दिन का कार्यक्रम भी बाधित हुआ।
ज्वेरेव ने जीता पांच सेट का मैच
इसके अलावा दुनिया के पूर्व नंबर दो जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने पांच सेट तक चले अन्य मुकाबले में दुनिया के 103वें नंबर के जुआन पाब्लो वरिलास को 4-6, 6-1, 5-7, 7-6(3), 6-4 से हराया। ज्वेरेव की यह जून के बाद पहली जीत है। फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में चोट लगने के कारण वह मैदान से बाहर रहे थे। इसके अलावा शीर्ष दस में शामिल रूस के आंद्रे रूबलेव और टेलर फ्रिटज भी दूसरे दौर में पहुंच गए।
रूबलेव ने पूर्व उपविजेता डोमिनिक थीम को 6-3, 6-4, 6-2 से हराया। जब यह मैच चल रहा था तब मौसम 36 डिग्री सेल्सियस था यानी काफी गर्मी पड़ रही थी। रूबलेव ने कहा कि काफी गर्मी पड़ रही थी। ऐसे में सीधे सेटों में जीतकर काफी खुश हूं। बंद छत के नीचे फ्रिटज ने जार्जिया के निकोलज बेसिलाशवली को 6-4, 6-2, 4-6, 7-5 से पराजित किया।
महिला वर्ग में सबालेंका-गार्सिया आगे बढ़ीं
महिला वर्ग में पांचवीं वरीयता की अर्यना सबालेंका और कैरोलीन गार्सिया ने रॉड लेवर एरीना में क्रमश: टेरेजा मार्टिनकोवा को 6-1,6-4 से जबकि चौथी वरीयता की गार्सिया ने कनाडा की क्वालिफायर कैथरीन सेबोव को 6-3, 6-0 से हराया। गार्सिया की टक्कर यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वालीं लेलेह फर्नांडिज से होगी जिन्होंने एलिज कोर्नेट को 7-5, 6-2 से हराया।
रूस और बेलारूस के ध्वजों पर लगी रोक
टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को मेलबर्न पार्क में दर्शकों को रूस और बेलारूस के ध्वज लाने पर रोक लगा दी। ऐसा पिछले साल रूस के यूक्रेन पर किए गए हमले के कारण किया गया। यहां यह कदम उस घटना के बाद उठाया गया जब पहले दिन यूक्रेन की खिलाड़ी कैटरीना बैंडल और रूसी खिलाड़ी कैमिला के मैच के दौरान दर्शकों की ओर से कोर्ट के पास एक रूसी ध्वज दिखाया गया। इसके अलावा रूस के खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव जब पहले दौर में जीत के बाद ऑटोग्राफ दे रहे थे तब भी फहराया गया था।
रूस की खिलाड़ी सबालेंका ने कहा कि मेरा मानना है कि खेल का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन अगर सभी को बेहतर लगता है कि समर्थकों को ध्वज नहीं लाना चाहिए, तो ठीक है। टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि मेलबर्न पार्क में आम तौर पर मैचों के दौरान ध्वज दिखाया जा सकता है लेकिन कोई व्यवधान पैदा करने के लिए ऐसा नहीं कर सकते।