मैक्स वेरस्टापेन ने जीती विश्व चैम्पियनशिप

चौथी बार एफ-1 विश्व चैम्पियनशिप जीत बना दिया खास रिकॉर्ड
खेलपथ संवाद
लास वेगास।
मैक्स वेरस्टापेन फॉर्मूला वन के इतिहास में चार विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने वाले सिर्फ छठे रेसर बन गए हैं। उन्होंने रविवार को लास वेगास ग्रांप्री में पांचवें स्थान पर रहकर प्रतिद्वंद्वी लैंडो नोरिस को विश्व खिताब जीतने से वंचित कर दिया। 
वेरस्टापेन अब जुआन मैनुअल फैंगियो (पांच खिताब), एलेन प्रोस्ट (चार), माइकल शूमाकर (सात), सेबेस्टियन वेटेल (चार) और लुईस हैमिल्टन (सात) की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वेरस्टापेन ने तीन हफ्ते पहले ब्राजील में ग्रिड पर जीत हासिल करके 10-रेस के जीत के सूखे को समाप्त कर दिया था और यह सुनिश्चित किया था कि उनका खिताब बचा रहे।

 

रिलेटेड पोस्ट्स