हम पेनल्टी कॉर्नर को गोल में जरूर बदलेंगेः मनप्रीत सिंह

वेल्स के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया की हुंकार
खेलपथ संवाद
भुवनेश्वर।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम विश्व कप 2023 में अपने पहले दो मैचों में पेनल्टी कार्नर को गोल में नहीं बदल पाई, लेकिन मिडफील्डर मनप्रीत सिंह को उम्मीद है कि टीम गुरुवार को वेल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में लक्ष्य हासिल करेगी। मनप्रीत सिंह ने कहा हम पेनल्टी कार्नर को गोल में जरूर बदलेंगे।
बता दें कि भारत को अब तक नौ पेनल्टी कार्नर मिले हैं, लेकिन एक बार भी गोल नहीं हुआ है। हालांकि, अमित रोहिदास ने राउरकेला में शुरुआती मैच में स्पेन के खिलाफ कमाल किया था। दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान हरमनप्रीत सिंह की टोली को चार पेनल्टी कार्नर मिले थे लेकिन फिर भी मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। मनप्रीत ने कहा कुछ चूकें हुईं लेकिन अगर आप देखें तो इंग्लैंड ने भी अच्छा बचाव किया और उनके गोलकीपर ने अच्छा प्रदर्शन किया। हम यह नहीं कह सकते कि यह हमारी गलती नहीं थी, लेकिन कहीं न कहीं इंग्लैंड ने भी अच्छा बचाव किया।'
मंगलवार को टीम ट्रेनिंग के बाद पंजाब के 30 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, "इंग्लैंड और वेल्स का खेल ढांचा लगभग एक जैसा है और हम वेल्स के खिलाफ मिलने वाले पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलने की कोशिश करेंगे।" उन्होंने कहा कि वेल्स के खिलाफ मैच महत्वपूर्ण होगा क्योंकि बड़ी जीत से भारत पूल डी में शीर्ष पर पहुंच जाएगा। हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलने और अपनी योजनाओं को अंजाम देने की कोशिश करेंगे।"
मनप्रीत अब कप्तान नहीं है, जब टीम में उनकी भूमिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो इससे पहले भी (जब मैं कप्तान था) जब मैंने मैदान पर पैर रखा था, तो मैंने अपना 100 प्रतिशत दिया था और यह सबसे अच्छा है। वही अब भी। हमारी टीम में, ऐसा नहीं है कि हरमनप्रीत कप्तान है (और वह सब कुछ करता है) क्योंकि हॉकी एक टीम गेम है और टीम के सभी सदस्यों का योगदान अधिक महत्वपूर्ण है। इसलिए मेरी मानसिकता वही है कि मैं जब भी खेलूं तो अपना 100 प्रतिशत दूं और युवाओं को साथ लेकर चलूं।

रिलेटेड पोस्ट्स