जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता पर हिसार का कब्जा

पेनल्टी शूटआउट में सोनीपत को 3-0 से हराया
खेलपथ संवाद
हिसार (हरियाणा)।
हरियाणा के हिसार में एस्ट्रोटर्फ मैदान पर चल रही राज्यस्तरीय महिला हॉकी प्रतियोगिता में शनिवार को जूनियर वर्ग में हिसार की टीम चैम्पियन बनी। फाइनल मुकाबले में निर्धारित समय तक हिसार और सोनीपत की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में हिसार ने सोनीपत को 3-0 से हराकर ट्रॉफी जीती।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर जजपा के जिला प्रभारी ताराचंद भी उपस्थित रहे। सीनियर हॉकी कोच आजाद मलिक ने बताया कि जूनियर वर्ग के फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में पिंकी, मंजू और सुखजीत ने गोल किया वहीं, कुरुक्षेत्र की टीम ने भिवानी को 4-2 से हराकर कांस्य पदक जीता।
इस अवसर पर हॉकी इंडिया के ज्वाइंट सेक्रेटरी सुनील मलिक, हॉकी हिसार के अध्यक्ष प्रोफेसर मनदीप मलिक, सुरेंद्र बेनीवाल, राजेश सुरा, आरबी आर्य, प्रवीण त्यागी, विकेंद्र मलिक, तरुण गोयल, पूर्व जिला खेल अधिकारी जगजीत मलिक, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह, द्रोणाचार्य अवॉर्डी बलदेव, ईश्वर मालवाल, अशोक आदि मौजूद रहे।
शनिवार को सीनियर वर्ग में हुए सेमीफाइनल मैच में हिसार ने रोहतक को 9-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया वहीं दूसरे मैच में सोनीपत की टीम कुरुक्षेत्र को 4-0 से हराकर फाइनल में पहुंची। सोनीपत की ओर से पांचवें मिनट में भारती, 45वें मिनट में वंदना और 56वें व 59वें मिनट में देवकी सेन ने 2 गोल किए। 

 

रिलेटेड पोस्ट्स