नेशनल वेटलिफ्टिंग में तमन्ना ने जीता गोल्ड मेडल

कैथल पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
खेलपथ संवाद
कैथल।
तमिलनाडु में आयोजित नेशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में कैथल की बेटी तमन्ना ने गोल्ड मेडल जीता है। कैथल पहुंचने पर तमन्ना का जोरदार स्वागत किया गया। बीपीएचओ के पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल प्रजापति ने बताया कि उनकी बेटी तमन्ना प्रजापति ने जूनियर में गोल्ड मेडल और सीनियर में कांस्य पदक जीता है। 
भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन ने कैथल पहुंची खिलाड़ी के स्वागत के लिए एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें फूल मालाओं से तमन्ना प्रजापति का स्वागत किया गया। नये बस स्टैंड से हूडा सेक्टर-19, कुरुक्षेत्र रोड, पिहोवा चौक, करनाल रोड से जनकपुरी कॉलोनी तक खिलाड़ी के स्वागत में एक रोड शो निकाला गया। जिलाध्यक्ष बलबीर नौच की अगुआई में बीपीएचओ टीम कैथल ने संगठन की ओर से एक प्रशंसा-पत्र, 3100 रुपये की माला पहनाकर तमन्ना को सम्मानित किया। तमन्ना की माता राजरति व पिता राजपाल ने बेटी की उपलब्धि पर सभी को बधाई दी।

रिलेटेड पोस्ट्स