नेशनल चैम्पियनशिप में हरियाणा के स्केटर्स का रिकॉर्ड प्रदर्शन
आइस स्केटिंग चैम्पियनशिप में हरियाणा ने जीते चार गोल्ड
खेलपथ संवाद
गुरुग्राम। एंबिएंस मॉल स्थित आइस स्केटिंग रिंग में 18वीं नेशनल चैम्पियनशिप के पहले दिन हरियाणा के आइस स्केटर्स का जादू सिर चढ़कर बोला। हरियाणा के आइस स्केटर्स ने नेशनल चैम्पियनशिप में रिकार्ड प्रदर्शन करते हुए 9 मेडल जीते, जबकि हिमाचल प्रदेश की टीम ने सात, तेलगांना की टीम ने पांच मेडल जीते। इसी प्रकार दिल्ली की टीम ने कुल पांच पदक जीते। इसी प्रकार लद्दाख, महाराष्ट्र, तमिलनाडु के खाते में एक-एक पदक पदक आए।
आइस स्केटिंग ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अभिताभ शर्मा एवं महासचिव जगराज सिंह साहनी की अगुवाई में आरंभ हुई चैम्पियनशिप के मुकाबलों में हरियाणा के लिए पदक जीतने की शुरुआत बिगनर स्पीड स्केटिंग में 10 से 13 आयु वर्ग में जींद जिले के धमतान साहिब गांव निवासी चाहत नैन ने स्वर्ण पदक जीत कर की। इसी श्रेणी में गुरुग्राम की प्रेरणा सिक्का ने रजत पदक जीता।
इसी प्रकार 19 आयु वर्ग से अधिक में अनुष्का मर्जेंट ने भी स्वर्ण पदक जीता। लड़कों में 15 से 17 आयु वर्ग में विक्रांत धनखड़ ने स्वर्ण पदक, हांसी-हिसार के शुभम जोगी ने रजत पदक, अंडर-19 में गुरुग्राम के शुभांग मुंजाल ने गोल्ड, सार्थक कपूर ने सिल्वर, सीनियर वर्ग में अंंकुश मण्डल ने सिल्वर एवं शिवांक शर्मा ने ब्राॅन्ज मैडल जीता।हरियाणा प्रदेश का किसी भी आइस स्केटिंग की नेशनल चैम्पियनशिप में अब तक का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, जबकि अभी तक प्रतियोगिता के तीन दिन बाकी हैं। बिगनर स्पीड स्केटिंग में अंडर-10, 10 से 13, 13 से 15, 15 से 17, 17 से 19, एवं 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में हुए लड़कों एवं लड़कियों के मुकाबलों में हरियाणा के आइस स्केटर्स ने चार स्वर्ण, चार रजत एवं एक कांस्य पदक जीत कर पहले दिन परचम लहराया। इसी प्रकार हिमाचल प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण एवं रजत एवं एक कांस्य पदक हासिल किए। विगत वर्षों में चैम्पियन रहे तेलंगाना की टीम ने एक स्वर्ण सहित कुल पांच पदक जीत कर पहले दिन दूसरे राज्यों से बढ़त प्राप्त कर ली।