प्रतिभा,
रहमत ने राष्ट्रीय जिम्नास्टिक में जीता सिल्वर
खुली जीप में बिठाकर गांव भर में विजय यात्रा निकाली गई
खेलपथ संवाद
सफीदों। सफीदों के गांव धर्मगढ़ के छठी कक्षा के छात्र रहमत ने रांची (झारखंड) में आयोजित राष्ट्रीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है। गांव पहुंचने पर राजकीय स्कूल से उसे खुली जीप में बिठाकर गांव भर में विजय यात्रा निकाली गई।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के सरपंच अजीतपाल सिंह चट्ठा ने की। रहमत के पिता वीरेंद्र सिंह ने बताया कि रहमत शुरू से ही जिम्नास्टिक खेलने का शौक रखता है। उसने झारखंड में जाकर राष्ट्रीय लेवल की प्रतियोगिता में भाग लिया और अथक मेहनत करके सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। वहीं गांव के सरपंच अजीतपाल सिंह चट्ठा ने इस मौके पर उपस्थित युवाओं को समझाया कि वे मोबाइल को छोड़कर खेलों में हाथ आजमाएं।