तमिलनाडु राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में हावरंग अकादमी का जलवा

खिलाड़ियों ने 10 स्वर्ण सहित 29 पदक जीते

चौथी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हावरंग अकादमी के नौ खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

खेलपथ संवाद

तुथोकुड़ी। 27 से 29 दिसम्बर तक तुथोकुड़ी में हुई तमिलनाडु राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में हावरंग अकादमी के खिलाड़ियों का जलवा रहा। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हावरंग अकादमी के कुल 42 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और 10 स्वर्ण, 6 रजत तथा 13 कांस्य पदकों सहित कुल 29 पदक जीते। अकादमी के संस्थापक डॉ. अशोक कुमार लेंका ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

ज्ञातव्य है कि तमिलनाडु राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2022 का आयोजन 27 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक तुथोकुड़ी जिले में किया गया। इस चैम्पियनशिप में हावरंग अकादमी के खिलाड़ियों ने 29 पदक जीते। भारतीय ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित चौथी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हावरंग अकादमी के 09 छात्रों का चयन किया गया है।

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हावरंग अकादमी के खिलाड़ियों ने पीवी क्योरुगी के पूमसे में एक गोल्ड तथा एक ब्रॉन्ज पदक, सब जूनियर क्योरुगी में 2 गोल्ड, 2 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज, पूमसे में 1 ब्रॉन्ज, कैडेट क्योरुगी में 2 गोल्ड, 2 सिल्वर, पूमसे में 1 गोल्ड, 1 ब्रॉन्ज, जूनियर क्योरुगी में  2 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज, पूमसे में -2 गोल्ड, सीनियर क्योरुगी 1 गोल्ड, 1 ब्रॉन्ज, पूमसे में 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 29 मेडलों पर कब्जा जमाया।

इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले नौ खिलाड़ी चौथी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे। चयनित खिलाड़ियों में सब जूनियर क्योरुगी में प्राची और जलहासिनी, कैडेट आयु श्रेणी क्योरुगी में आदित्य कंसोजिया और लोकप्रदीप, पूमसे में लोकप्रदीप, कनिष्ठ पूमसे में हरसिनी इंड पूमसे और हर्षिनी जीपी पूमसे, वरिष्ठ नेशनल क्योरुगी में एस. हर्षा तथा  पूमसा में डॉ. अशोक कुमार लेंका (अण्डर 60) तथा पीवी दीदर्शिनी शामिल हैं।

इस प्रदर्शन पर हावरंग अकादमी के संस्थापक संचालक और अंतरराष्ट्रीय कोच मास्टर डॉ. अशोक कुमार लेंका का कहना है कि बच्चों ने खेल में पेशेवराना अंदाज दिखाया है। कुछ जीते और कुछ सीखे। डॉ. लेंका ने कहा कि इस सफलता का श्रेय हावरंग अकादमी के प्रबंधक किरुबाकरन और उनके कोच कलिंग, प्रशांत, हर्षा, तनुश्री और आर्यन को जाता है। मैं बेहद खुश हूं क्योंकि यह ताइक्वांडो और खेलभावना की जीत है।

रिलेटेड पोस्ट्स