कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की महिला बॉक्सिंग टीम ने जीती रनर-अप ट्रॉफी

छह मुक्केबाजों ने खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के लिये क्वालीफाई किया
खेलपथ संवाद
कुरुक्षेत्र।
गत 26 से 31 दिसम्बर तक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला मुक्केबाजी बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की महिला बॉक्सिंग टीम ने रनर अप ट्राफी जीती है। इस अवसर कुलपति (प्रो.) सोमनाथ सचदेवा ने महिला बॉक्सिंग टीम को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा ने सभी महिला खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी है। प्रतियोगिता में 65 अंक के साथ पहला स्थान एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक ने कब्जा किया।
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला मुक्केबाजी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में लगभग 150 से ज्यादा विश्वविद्यालयों की 750 से ज्यादा महिला मुक्केबाजों ने भाग लिया, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मुक्केबाजों में इस प्रतियोगिता में देश के मुक्केबाजों को प्रतिस्पर्धी मुकाबलों में मात देकर दूसरे स्थान पर कब्जा हासिल किया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने इस स्थान पर पहुंचने के लिये मुक्केबाजों ने 39 मुकाबले जीतकर 40 अंक के साथ रनर अप ट्रॉफी पर कब्जा किया है। इसके साथ-साथ 6 मुक्केबाजों ने खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के लिये क्वालीफाई किया है। 
इस प्रतियोगिता में 57 किलो भारवर्ग में विंका ने गोल्ड मेडल 81 किलो भार वर्ग में मनप्रीत ने सिल्वर मेडल 70 किलो भार वर्ग में लाशू यादव ने ब्रांज मेडल और 63 किलो भारवर्ग में सिवि बुरा ने ब्रांज मेडल जीता है। प्रतियोगिता में 65 अंक के साथ पहला स्थान एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक ने कब्जा किया और 34 अंक के साथ तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से एलपी यूनिवर्सिटी फगवाड़ा जालंधर और जीएनडी यूनिवर्सिटी अमृतसर रही।

रिलेटेड पोस्ट्स