काशी की बेटी पूजा यादव ने पूजा ढांडा को दी पटखनी

नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप में मामा-भांजी ने मेडल जीते 
खेलपथ संवाद
विशाखापट्टनम।
नेशनल सीनियर कुश्ती चैम्पियनशिप में अर्जुन पुरस्कार, यूथ ओलम्पिक, विश्व कुश्ती सहित कई ख्यातिलब्ध उपलब्धि हासिल हरियाणा की पहलवान पूजा ढांडा को काशी की बेटी पूजा यादव ने पटखनी देकर कांस्य पदक जीता। भारतीय कुश्ती महासंघ की ओर से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आयोजित चैम्पियनशिप में पूजा के अलावा छोटी पियरी के रहने वाले रोहित यादव और खोजवां निवासी उनकी भांजी मानसी यादव ने भी कांस्य पदक जीता।
मामा-भांजी की जोड़ी ने पहली बार नेशनल सीनियर कुश्ती चैम्पियनशिप में एक साथ हिस्सा लेकर पदक जीता। प्रतियोगिता में बनारस के कुल चार पहलवानों ने हिस्सा लिया था जिनमें से तीन ने पदक जीते। वाराणसी जिला कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव गोरख यादव ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि कुश्ती के इतिहास में पहली बार हुआ है जब मामा-भांजी की जोड़ी ने राष्ट्रीय स्तर की सीनियर वर्ग में एक साथ हिस्सा लेकर पदक जीता। इनके अलावा भट्ठी गांव की पूजा ने भी बड़ी सफलता पाई। पूजा ने हरियाणा के हिसार जिले की अंतरराष्ट्रीय पहलवान को पटखनी देकर पदक हासिल किया। 
नेशनल सीनियर कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता रोहित यादव बनारस स्टेशन पर टिकट निरीक्षक पद पर तैनात हैं। उन्होंने फोन पर बताया कि अभी तक मैंने छह बार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। पहली बार भारतीय रेलवे की ओर से नेशनल सीनियर कुश्ती चैंम्पियनशिप में भाग लेकर कांस्य पदक जीता है। वहीं मेरी भांजी मानसी ने यूपी टीम के लिए कांस्य पदक जीता। मानसी पांच बार सब जूनियर और जूनियर वर्ग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी है। किसान की बेटी पूजा यादव ने बताया कि ख्यातिलब्ध पहलवान को पटखनी देकर काफी उत्साहित हूं।

रिलेटेड पोस्ट्स