रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की जूडो खिलाड़ी नंदिनी ने जीता गोल्ड

जूनियर नेशनल जूडो चैम्पियनशिप में श्रुति उनियाल को कांस्य

खेलपथ संवाद

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की जूडो खिलाड़ियों नंदिनी वत्स और श्रुति उनियाल ने जूनियर नेशनल जूडो चैम्पियनशिप में क्रमशः गोल्ड व ब्रांज मेडल जीतकर मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता रांची (झारखंड) में आयोजित हुई थी।

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार ने बताया कि जूडो खिलाड़ी नंदिनी वत्स (बीपीईएस प्रथम वर्ष) ने 70 किलोग्राम से कम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर विश्वविद्यालय सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 16 से 20 दिसम्बर तक रांची में आयोजित की गई थी। नंदनी वत्स ने क्वार्टर फाइनल में हरियाणा की सीनू को 2 अंक से हराया। सेमीफाइनल में उसने जम्मू-कश्मीर की ताजीन को नॉकआउट में ईपोन से हराया वहीं फाइनल में महाराष्ट्र की शांभवी को अंकों से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया।

नंदिनी ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच, माता-पिता, साथियों सहित आरएनटीयू विश्वविद्यालय को दिया है। नंदनी अपने अगले लक्ष्य के बारे में बात करते हुए बताती हैं कि मध्यप्रदेश में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतना चाहती हैं वहीं फरवरी में होने वाले एशियन गेम्स ट्रायल्स पर भी उनकी निगाहें टिकी हुई हैं। वहीं श्रुति उनियाल ने -78 किलोग्राम वर्ग में ब्रांज मेडल जीता है। श्रुति ने असम की धारित्री को गोल्डन स्कोर पर पॉइंट हासिल कर ब्रांज मेडल जीता। श्रुति भी खेलो इंडिया यूथ गेम्स, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड जीतने के लिए सतत् अभ्यास कर रही हैं। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे, कुलपति डॉ ब्रह्म प्रकाश पेठिया और कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने नंदनी वत्स को गोल्ड और श्रुति उनियाल को ब्रांज मेडल की जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

रिलेटेड पोस्ट्स