ज्योति ने 2.30 मीटर छलांग लगाकर जीता गोल्ड

हरियाणा स्कूल स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता
खेलपथ संवाद
भिवानी।
करनाल में आयोजित हरियाणा स्कूल स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भिवानी की ज्योति ने पोलवाल्ट में 2.30 मीटर छलांग लगाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। लड़कियों के अंडर 17 पोलवाल्ट में ज्योति ने राज्य स्तर पर ये उपलब्धि प्राप्त करके जिले का और राज्य का नाम रोशन किया है। 
20 से 22 दिसम्बर तक हुई इस प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य से लगभग 1000 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। ज्योति कक्षा आठवीं की छात्रा है और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी में पढ़ रही है। ज्योति चौहान के विशेष कोच विक्रम तंवर एवं सुंदर तंवर एनआईएस कोच ने बताया कि वह वैश्य ग्राउंड में सुबह-शाम हमारे मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत करती है।

रिलेटेड पोस्ट्स