निकहत और मंजू रानी क्वार्टर फाइनल में

एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 
खेलपथ संवाद
भोपाल।
विश्व चैम्पियनशिप की पदक विजेता निकहत जरीन और मंजू रानी ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को भोपाल में छठी एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दोनों ने 5-0 के समान अंतर से जीत दर्ज की। निहकत ने तेलंगाना का प्रतिनिधित्व करते हुए मेघालय की ईवा वेनी मारबानियांग को 50 किलो प्री-क्वार्टर फाइनल बाउट में हराया, जबकि रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की मंजू रानी ने 48 किलो की अंतिम 16 प्रतियोगिता में उत्तराखंड की कविता को व्यापक रूप से हराने के लिए समान रूप से प्रभावी प्रदर्शन किया।
मंजू रानी ने 2019 विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था। इस बीच, 2017 यूथ वर्ल्ड चैम्पियन रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की मुक्केबाज ज्योति गुलिया ने भी झारखंड की नेहा तंतुबाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर 52 किलो के अंतिम 8 में प्रवेश किया। चंडीगढ़ की सिमरन 48 किलोग्राम और तमिलनाडु की एम. दिव्या 54 किलोग्राम प्रतियोगिता के तीसरे दिन विजयी होने और क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले अन्य मुक्केबाजों में शामिल थीं। इस प्रतियोगिता में 302 मुक्केबाज 12 भार वर्गों में प्रतिस्पर्धा के लिए उतरी थीं। जहां सिमरन ने ओडिशा की ए रितु राव को पछाड़ दिया वहीं दिव्या ने प्रतियोगिता के फैसले को रोक दिया। टोक्यो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता असम की लवलीना बोरगोहेन (75 किलोग्राम) शुक्रवार को प्रीक्वार्टर फाइनल मुकाबले में उतरेंगी। क्वार्टर फाइनल शनिवार को होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स