राजीव एकेडमी की छात्रा सिया ने ताइक्वांडो में जीता सिल्वर मेडल
अब नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में दिखाएगी दम
मथुरा। राजीव एकेडमी में शिक्षा के साथ ही खेलकूद और अन्य गतिविधियों में भी छात्र-छात्राओं को पर्याप्त अवसर दिए जाते हैं ताकि उनका सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास हो सके। हाल ही रिफाइनरी मथुरा में आयोजित 37वीं जिलास्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में राजीव एकेडमी की छात्रा सिया द्विवेदी ने सिल्वर मेडल जीतकर अपने संस्थान का गौरव बढ़ाया है।
राजीव एकेडमी की बी.ई.कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा सिया द्विवेदी पढ़ाई के साथ ही खेलकूद में भी रुचि रखती है। 37वीं जिलास्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली सिया अब नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में अपने कौशल का प्रदर्शन करेगी। ताइक्वांडो खेल मार्शल आर्ट के अंतर्गत आता है। इस खेल में किकिंग और पंचिंग की तकनीक सीखकर कोई भी अपनी आत्मरक्षा कर सकता है।
सिया का कहना है कि उसने ताइक्वांडो खेल को स्वयं की आत्मरक्षा के लिए ही सीखा है। मैं पढ़ाई के साथ ही इस खेल में अपने जनपद और राष्ट्र को गौरवान्वित करने का सपना देख रही हूं। सिया ने इस सफलता का श्रेय अपनी कोच रेखा शर्मा को दिया है। सिया का कहना है कि हर युवा को पढ़ाई के साथ ही खेलों के लिए भी कुछ वक्त देना चाहिए ताकि तन-मन स्वस्थ रहे।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने छात्रा सिया की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसे नेशनल में और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी हैं।