चंडीगढ़ में 18 दिसम्बर को होगा फुटबॉल ट्रायल

चयनित बाइचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल की रेज़िडेंशियल एकेडमी में पाएंगे प्रवेश
खेलपथ संवाद
चंडीगढ़।
बाइचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल अपनी आवासीय अकादमियों के लिए चंडीगढ़ में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सेक्टर 46, फुटबॉल ग्राउंड में 18 दिसम्बर को फुटबॉल ट्रायल्स आयोजित करेगा। भारतीय फुटबाल टीम के स्टार बाइचुंग भूटिया अपनी अकादमियों में भविष्य के फुटबालरों को तराशेंगे। स्कूल की तकनीकी टीम ने सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ियों का चयन करने के लिए 100 से अधिक भारतीय शहरों की सूची तैयार की है।
उल्लेखनीय है कि बीबीएफएस (बाइचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल) भारत की सबसे बड़ी फुटबॉल अकादमी है और पहले से ही अपने रेजिडेंशियल प्रोग्राम के तहत प्रतिभाशाली फुटबॉलरों के लिए दो करोड़ रुपए से अधिक की छात्रवृत्ति प्रदान करता है। इसमें पढ़ाई, प्रशिक्षण, भोजन, आवास और कम्पटीशन को कवर करते हुए 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति प्राप्त करने के अवसर दिये जाते हैं।
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान रहे और बीबीएफएस के सह-संस्थापक, बाइचुंग भूटिया ने कहा कि हम हर युवा तक पहुंचना चाहते हैं। ट्रायल के माध्यम से हमारा लक्ष्य सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को ढूंढ़ना और उन्हें शिखर तक पहुंचने के लिए एक आदर्श मार्ग प्रदान करना है। बाइचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूलों के सह-संस्थापक तथा सीईओ, किशोर तैद ने बताया कि यह सिर्फ एक शुरुआत है। जैसे-जैसे हमारे संचालन में वृद्धि होगी, हम अपनी सूची में और नए स्थानों को जोड़ते रहेंगे। 
दरअसल, हमारी योजना भारत के हर जिले तक पहुंचने की है। बीबीएफएस आवासीय अकादमियां 5 स्थानों - दिल्ली, महाराष्ट्र, मेघालय, कर्नाटक और केरल में संचालित हैं। एक जनवरी, 2006 से 31 दिसम्बर 2013 के बीच जन्मे खिलाड़ी ट्रायल्स में भाग लेने के लिए पात्र हैं। ट्रायल के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे है। फुटबॉलरों को अपनी किट और एक मान्य सरकारी पहचान पत्र साथ रखना होगा। सभी उपस्थित लोगों के लिए 50 रुपए का पंजीकरण शुल्क लगेगा। फोन पर एंजोगो ऐप डाउनलोड करें और चंडीगढ़ ट्रायल्स के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करें। 

रिलेटेड पोस्ट्स