डबरा विधायक सुरेश राजे ने किया ओपन जिम का उद्घाटन
बालक-बालिका खिलाड़ियों के लिए बनेगा चेंजिंग रूम
खेलपथ संवाद
डबरा (ग्वालियर)। नगर के खिलाड़ी मन लगाकर खेलें और अपने माता-पिता तथा नगर का नाम रोशन करें। यह बात डबरा विधायक सुरेश राजे ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा डबरा में लगाई गई ओपन जिम के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित बालक-बालिका खिलाड़ियों से कही। यह ओपन जिम क्षेत्र के युवाओं के लिए पूर्णतः निःशुल्क रहेगी।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की अनुशंसा पर इस समय संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में ओपन जिम लगाई जा रही हैं। इसी क्रम में डबरा स्टेडियम में भी जिम लगाई गई है। इस जिम का शुभारम्भ 6 दिसम्बर शाम 5:00 बजे डबरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश राजे ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सुरेश राजे का पंकज दुबे द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। विधायक राजे ने नगर के उत्कृष्ट बालक-बालिका खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खूब मन लगाकर खेलें और डबरा का नाम रोशन करें। विधायक राजे ने कहा कि डबरा स्टेडियम में बालक-बालिका खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम बनेगा ताकि खिलाड़ियों को असुविधा न हो।
कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक समन्वयक मुकेश बाथम ने किया। जिम के उद्घाटन अवसर पर धर्मेंद्र जाट सरपंच ग्राम पंचायत छपरा, पंकज दुबे, सीमा दुबे ब्लॉक समन्वयक भितरवार, सफीक लम्बरदार, इमरान खान, सफीक नेताजी, कुलदीप सिंह सरदार, अब्दुल हुसैन, लकी पटेल, बृजेश पाल, मोहित वशिष्ठ, प्रशांत गुर्जर, सुमन कुशवाह, सलिल शिवहरे आदि उपस्थित रहे।