हॉर्नबिल डार्ट मास्टर प्रतियोगिता में यूपी के खिलाड़ियों का कमाल

आर्यन साहू की टीम ट्रिपल रिंगर को मिला पहला स्थान, महिमा गौतम की टीम रही रनरअप

अब फिलीपींस ओपन प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

खेलपथ संवाद

कानपुर। नागालैंड दिवस के उपलक्ष्य में कोहिमा में चल रहे हॉर्नबिल महोत्सव में देश-विदेश के सैलानियों के बीच हुई हॉर्नबिल डार्ट मास्टर प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। कानपुर के आर्यन साहू की टीम ट्रिपल रिंगर ने पहले स्थान पर रहते हुए 1.20 लाख रुपये की इनामी राशि जीती।

शैलेश कुमार ने खेलपथ को बताया कि हॉर्नबिल डार्ट मास्टर प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 6 खिलाड़ियों ने लक्ष्य पर निशाने साधे। हॉर्नबिल डार्ट मास्टर प्रतियोगिता में भारत के साथ दुबई, मलेशिया, सिंगापुर तथा थाईलैंड के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कानपुर उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी आर्यन साहू की टीम ट्रिपल रिंगर ने प्रथम स्थान हासिल कर 1.20 लाख रुपये की इनामी राशि जीती तथा टीम करजूर से उन्नाव की महिमा गौतम रनरअप रहते हुए 80 हजार रुपये की इनामी राशि जीतने में सफल रहीं। चौथे स्थान पर गाजियाबाद के राम सिसोदिया की टीम मेटल गियर रही। इस टीम को 30 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई।

इस प्रतियोगिता में प्रथम 8 स्थानों पर आने वाली टीमों के खिलाड़ी अप्रैल 2023 में होने वाली दो करोड़ रुपये इनामी राशि की फिलीपींस ओपन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उत्तर प्रदेश डार्ट संघ की अध्यक्ष निधि जैन ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता में भी अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।

रिलेटेड पोस्ट्स