केन विलियम्सन और टॉम लाथम ने भारतीय गेंदबाजों के उड़ाए धुर्रे

न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में भारत को सात विकेट से हराया
आकलैंड।
न्यूजीलैंड ने भारत को सात विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 307 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में कीवी टीम ने 47.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 309 रन बनाए और आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए केन विलियम्सन और टॉम लाथम ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने 221 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और शुभमन गिल के अर्धशतक के चलते सात विकेट खोकर 306 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन विकेट लिए थे। भारत के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट उमरान मलिक ने लिए। हालांकि, इस मैच में सभी भारतीय गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। सुंदर ने जरूर कंजूसी से रन दिए, लेकिन वह कोई विकेट नहीं ले पाए।
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम ने वनडे करियर का सातवां शतक जड़ा। उन्होंने 76 गेंदों पर शतक पूरा किया। लाथम ने शार्दुल ठाकुर के 40वें ओवर में चार चौके और एक छक्का जड़ा। शार्दुल के इस ओवर में 25 रन आए। लाथम 145 रनों पर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। कीवी टीम के 3 विकेट 88 रन पर गिर गए थे। इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन (94 नाबाद) और टॉम लाथम (145 नाबाद) ने चौथे विकेट के लिए 221 रन की नाबाद पार्टनरशिप कर भारत से मैच छीन लिया। 2019 वर्ल्ड कप से अब तक यह भारत की न्यूजीलैंड के हाथों वनडे क्रिकेट में लगातार पांचवीं हार है।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 306 रन बनाए। कप्तान शिखर धवन ने 72 रन और शुभमन गिल ने 50 रन की पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े। हालांकि, भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। उन्होंने 76 गेंदों में 80 रन की पारी खेली। अपनी पारी में श्रेयस ने चार चौके और चार छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 105.26 का रहा। यह पारी खेलने के साथ ही श्रेयस ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। 
यह उनकी न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे में लगातार चौथी 50+ रन की पारी रही। ऐसा करने वाले वह भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। श्रेयस ने इससे पहले 107 गेंदों में 103 रन, 57 गेंदों में 52 रन, 63 गेंदों में 62 रन की पारी खेली थी। यह तीन पारियों उन्होंने 2020 में भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर बनाए थे। वहीं, न्यूजीलैंड का दौरा करने वाली किसी टीम के बल्लेबाज ने दूसरी बार ऐसा किया है। उनसे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने ऐसा किया था। श्रेयस ने अब रमीज राजा की बराबरी कर ली। रमीज ने भी न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे में चार बार 50+ रन की पारियां खेली थीं। श्रेयस के अलावा संजू सैमसन ने 38 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने 16 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 37 रन की नाबाद पारी खेली। 

रिलेटेड पोस्ट्स