वनडे सीरीज में विश्व कप की तैयारी करेगा भारत

कप्तान धवन बोले- युवा खिलाड़ियों के पास शानदार मौका
ऑकलैंड।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। पहला मैच ऑकलैंड में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने कहा है कि भारतीय टीम इस सीरीज में अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारी करेगी। ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास अपनी प्रतिभा दिखाने और विश्व कप टीम में दावेदारी पेश करने का बेहतरीन मौका रहेगा। 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 25 नवम्बर को ऑकलैंड में होगा वहीं, दूसरा मैच 27 नवम्बर को हैमिल्टन और तीसरा मैच 30 नवम्बर को क्राइस्टचर्च में होगा। इसके बाद कीवी टीम अगले साल जनवरी के महीने में वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी। भारत ने आखिरी बार न्यूजीलैंड का दौरा जनवरी-फरवरी 2020 में किया था। यहां वनडे और टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टी20 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी।
वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले शिखर धवन ने कहा " हमारा ध्यान अच्छी क्रिकेट खेलने और इस सीरीज को जीतने पर है। युवा खिलाड़ियों के लिए न्यूजीलैंड में आना और खेलना एक अच्छा अनुभव होगा। यहां के हालात अलग हैं और खिलाड़ियों के पास अलग-अलग हालातों में अपनी क्षमता का परीक्षण करने का मौका रहेगा। यह हमारे लिए अपनी क्षमता दिखाने का एक अच्छा अवसर है।" 
धवन ने आगे कहा "यह तैयारी आगामी विश्व कप के बारे में है। खिलाड़ी वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यह देखकर अच्छा लगा कि वे अच्छा कर रहे हैं और हमारे पास वास्तव में एक अच्छा विचार है। अब देखना यह है कि किसे विश्व टीम में जगह बनाने का मौका मिलेगा।" कप्तानी की भूमिका के बारे में बात करते हुए धवन ने कहा, "मैं भारतीय टीम की कप्तानी पाकर वास्तव में भाग्यशाली हूं। यह चुनौतीपूर्ण अवसर मिलना बहुत अच्छा है। हमने एक अच्छी सीरीज भी जीती है। जब कप्तानी मुझसे वापस ली गई थी तो मुझे बुरा नहीं लगा था। अगर कुछ ऐसा नहीं होता जैसा हम चाहते हैं तो मुझे मुझे बुरा नहीं लगता।"
सीनियर्स के आराम करने से इस सीरीज में बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी शामिल होंगे। भारत के अनुभवी ओपनर शिखर धवन टीम की अगुआई करेंगे। ऋषभ पंत टीम के उप-कप्तान होंगे। दीपक चाहर पीठ की चोट के कारण टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद पहली बार खेलेंगे। भारतीय टीम बुधवार को ऑकलैंड पहुंची और तुरंत अभ्यास में जुट गई थी। धवन यह सीरीज जीतकर बतौर कप्तान अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेंगे। 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी , हेनरी निकोलस।

 

रिलेटेड पोस्ट्स