हमारी छोरियां छोरों से कम नहींः भूपेंद्र सिंह हुड्डा

एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में मीनाक्षी की चांदी
खेलपथ संवाद
रोहतक।
रोहतक जिले के रुड़की गांव की बेटी मीनाक्षी हुड्डा ने जॉर्डन में हुई एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में रजत पदक व गुजरात में हुए नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीता, जिसकी खुशी में गांववासियों ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। गांव स्थित शहीद बतून सिंह खेल परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे और मीनाक्षी की उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी। 
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिन्द भी सम्मिलित हुए। जयहिन्द ने ग्यारह किलो देसी घी और ग्यारह हजार रुपए से मीनाक्षी को व ग्यारह किलो देसी घी और ग्यारह हजार रुपए से मीनाक्षी के कोच विजय हुड्डा को सम्मानित किया। साथ ही जयहिन्द ने कहा कि हम कामना करते हैं कि आगे चलकर मीनाक्षी ओलम्पिक में भी गोल्ड मेडल जीते। 
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वही देश और समाज आगे बढ़ सकता है जिसके युवा शिक्षा व खेलों में अग्रणी होंगे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीनाक्षी की उपलब्धि के लिए उन्हें, उनके कोच, परिवार और गांववालों को भी बधाई दी। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान उन्होंने खेलों और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए गांव-गांव में स्टेडियम बनाए। स्कूल लेवल पर खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए स्पेट जैसी प्रतियोगिताएं शुरू की गईं और खिलाड़ियों को शुरुआती स्तर पर ही डाइट, भत्ते और कोचिंग की सुविधा दी गई। इससे पहले हुड्डा ने एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली परवीन से भी मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। हुड्डा ने कहा कि परवीन, मीनाक्षी, प्रीति और स्वीटी बूरा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हमारी छोरियां छोरों से कम नहीं हैं।

 

रिलेटेड पोस्ट्स