बीपीएल स्पोर्टिंग टीम ने जीती जिला शूटिंग बॉल प्रतियोगिता

जिला शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में हुए जोरदार मुकाबले
खेलपथ संवाद
कानपुर।
किदवई नगर यूथ आर्चरी अकादमी में दो दिवसीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी बेटियों का जुनून देखते ही बना। इस अवसर पर कानपुर जिला शूटिंग बॉल संघ के साथ केनरा बैंक के संस्थापक अम्मीम्बल सुब्बाराव पाई की 117वी जयंती भी मनाई गई।
सचिव शैलेश कुमार ने बताया कि किदवई नगर यूथ आर्चरी अकादमी में दो दिवसीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का यह आयोजन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में कानपुर टीम चयन के लिए किया गया। इस प्रतियोगिता में कानपुर के विभिन्न स्कूलों और खेल अकादमियों के खिलाड़ियो ने भाग लिया। प्रतियोगिता में शिरकत करने वाली टीमों में स्पोर्ट्स अकादमी कानपुर, यूथ स्पोर्ट्स अकादमी किदवई नगर, बीपीएल स्पोर्टिंग, एएनएम स्पोर्ट्स टीम, सोनेलाल पटेल विद्यालय, रईपुरवा ग्राउंड, परमट आदि शामिल रहीं। 
प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुक़ाबला बीपीएल स्पोर्टिंग और यूथ स्पोर्ट्स ग्राउंड की टीम के बीच हुआ जिसमे बीपीएल स्पोर्टिंग ने 16-15 और 15-04 से जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान के लिए सोनेलाल पटेल विद्यालय और स्पोर्ट्स अकादमी के बीच मुक़ाबला हुआ जिसमें सोनेलाल पटेल टीम ने 15-13 और 15-11 से विजयी रही। इसके साथ ही बालिका वर्ग में ट्राईसीरीज़ प्रतियोगिता में कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव की टीमों में मुक़ाबला हुआ जिसमें कानपुर की बालिका टीम ने उन्नाव टीम को 15-10, 15-08 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। कानपुर टीम की कमान काजल राजपूत और उन्नाव टीम की कोमल शुक्ला के हाथ रही। रेफरी की भूमिका का निर्वहन अक्षय त्रिवेदी और अभिषेक कश्यप ने किया तथा टीम स्कोरर प्रतीक्षा सोनकर रहीं।
कानपुर टीम– (बालक) हरीओम दुबे, नैमिष सिंह, सौरभ, ध्रुव सिंह, मोहम्मद आदिल, राज, मोहम्मद आयन, गौरव गुप्ता, अमन शर्मा, अंकित अवस्थी, रितिक कुमार, हर्ष कुमार साहू।   
बालिका टीम– काजल राजपूत, रेशम नसीम, अलताशा अंसारी, आरुषि कुमारी, निधि यमिनी, रंजना यादव, खुशी साहू, खुशी कनौजिया, इति दुबे, अंजलि रावत, ज्योति।
टीम के कोच सौरभ नन्दन (बालक) तथा प्रतीक्षा सोनकर (बालिका) होंगी।

रिलेटेड पोस्ट्स